नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मेरी बीवी ने की हैं 7-8 शादियां... नए साल की रात खौलते पानी में लाल मिर्च मिलाकर फेंका और दरवाजा बाहर से बंद करके भाग गई"

दिल्ली के सूरज की बीवी निकली सीरियल दुल्हन! 7-8 शादियां, झूठे केस और नए साल की रात खौलते पानी से हमला. पूरी दास्तां जानिए।
04:03 PM Apr 04, 2025 IST | Girijansh Gopalan

दिल्ली के सूरज नाम के युवक ने अपनी पत्नी ज्योति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूरज का दावा है कि उसकी बीवी सीरियल दुल्हन है, जो अब तक सात-आठ शादियां कर चुकी है। नए साल की रात उसने सूरज और उसकी तीन महीने की बच्ची को मारने की कोशिश की।

बीवी ने सात-आठ बार की शादी, फिर भी छिपाया सब कुछ

“उसने मुझसे अपना पूरा अतीत छिपा लिया था।”  ये कहना है दिल्ली के सूरज नाम के उस शख्स का जिसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बन गई उसकी शादी। सूरज के मुताबिक उसकी बीवी ज्योति एक ‘सीरियल दुल्हन’ है। यानी एक ऐसी औरत जो बार-बार शादी करती है, पति को प्रताड़ित करती है, फिर छोड़ देती है और नए शिकार की तलाश में निकल जाती है। सूरज ने आरोप लगाया है कि ज्योति अब तक सात से आठ शादियां कर चुकी है। हर बार अलग नाम, अलग अंदाज़ और एक नई कहानी। हर पति को प्यार के जाल में फंसाकर शादी करती और फिर शुरू हो जाता मानसिक और कानूनी आतंक।

प्यार में फंसाया, शादी की और फिर शुरू हुआ खेल

सूरज बताता है कि पहले सब कुछ बहुत अच्छा लग रहा था। बातचीत, मुलाकातें और फिर शादी। लेकिन शादी के कुछ ही दिन बाद ज्योति का असली चेहरा सामने आने लगा। "उसने मुझे पूरी तरह अपने कब्जे में कर लिया। मेरी फैमिली से बात करना बंद करा दिया। फोन, सोशल मीडिया सब कुछ कंट्रोल करने लगी।" सूरज कहता है कि पहले तो उसे लगा कि शायद बीवी को समय लगेगा नए माहौल में ढलने में। लेकिन जल्द ही समझ में आ गया कि मामला कुछ और ही है।

झूठे रेप केस और वसूली का धंधा

सूरज ने ये भी खुलासा किया कि ज्योति का ये कोई पहला केस नहीं है। उसके पास पहले से कई केस दर्ज हैं। वो हर पति के खिलाफ झूठे रेप और घरेलू हिंसा के केस दर्ज कर चुकी है। फिर कोर्ट के जरिए पैसे वसूलती है।

"उसका मकसद ही है पैसे और इमोशनल ब्लैकमेल। शादी के बाद वह पति को प्रताड़ित करती है, फिर कोर्ट में जाकर सेटलमेंट के नाम पर मोटी रकम मांगती है।"

सूरज ने दावा किया कि ज्योति के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज हैं। कई परिवार उसकी वजह से बर्बाद हो चुके हैं।

नए साल की रात का खौफनाक हमला

अब बात करते हैं उस रात की जब सूरज की जिंदगी बाल-बाल बची। ये हमला हुआ नए साल की रात को। "मैं गहरी नींद में था। तभी मेरी बीवी ने एक बाल्टी में पानी उबाला। उसमें लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाया और वो खौलता पानी मेरी छाती पर उड़ेल दिया।" ये बताते वक्त सूरज की आवाज़ कांप रही थी। वीडियो में उसकी छाती पर जलने के गहरे निशान साफ दिखाई दे रहे थे। सूरज का कहना है कि हमला करने के बाद ज्योति ने उसका फोन छीना और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। फिर मौके से फरार हो गई।

तीन महीने की बच्ची के साथ कमरे में कैद

सबसे डरावनी बात ये थी कि उस वक्त कमरे में उनकी तीन महीने की बच्ची भी थी। सूरज बुरी तरह झुलस चुका था और बच्ची ज़ोर-ज़ोर से रो रही थी। "मैं दरवाजा खोलने की कोशिश करता रहा। लेकिन बाहर से लॉक था। मेरी बच्ची रो रही थी। मैं चिल्लाया, मदद मांगी, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं था।" काफी देर तक जद्दोजहद करने के बाद सूरज ने खिड़की तोड़ी और बाहर निकलकर मदद मांगी।

सीरियल दुल्हन का खेल क्या है?

ऐसे मामलों को अगर गहराई से समझा जाए तो इसमें एक पूरा गैंग काम करता है। ऐसी महिलाएं जो फर्जी नामों से शादी करती हैं, फिर पति को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करती हैं। अंत में कोर्ट और कानून का सहारा लेकर पैसे ऐंठती हैं। सूरज का कहना है कि ज्योति भी ऐसे ही किसी रैकेट का हिस्सा है। उसे ये सब करना आता है। वो सच्चाई को छुपाने में माहिर है और खुद को पीड़ित दिखाने का हुनर जानती है।

पुलिस में दर्ज नहीं हुआ केस, सिस्टम पर सवाल

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इतने बड़े हमले के बावजूद अब तक ज्योति के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सूरज ने मीडिया से गुहार लगाई है कि उसकी आवाज़ सुनी जाए और उसे न्याय मिले। "अगर मैं चुप रहा तो मेरी तरह और कितने लोग फंसते रहेंगे। मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि बाहर एक सीरियल दुल्हन घूम रही है।"

बेटी की खातिर जंग लड़ रहा है बाप

इस पूरी घटना के बाद सूरज अब अपनी बेटी की परवरिश खुद करना चाहता है। उसने साफ कहा कि वो अपनी बेटी को उस महिला के पास नहीं भेज सकता जिसने उसे और उसकी बच्ची को मारने की कोशिश की। "मेरी बच्ची ने कुछ नहीं किया, लेकिन वो उसे भी नहीं बख्शती। अब मैं उसके लिए जी रहा हूं, उसी के लिए लड़ रहा हूं।"

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सूरज का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उसकी बात सुन रहे हैं, सहानुभूति जता रहे हैं। लेकिन असली सवाल है – क्या सिस्टम उसकी मदद करेगा? मेरी बीवी ने की हैं 7-8 शादियां... नए साल की रात खौलते पानी में लाल मिर्च मिलाकर फेंका और दरवाजा बाहर से बंद करके भाग गई"

ये भी पढ़ें:राजस्थान में कोरियाई ऑटो ड्राइवर! देखकर हैरान हुए विदेशी-Video हो रहा वायरल

Tags :
Crime Against MenDelhi CrimeDelhi Shocking NewsDomestic ViolenceFake Rape Caseshusband wife fightIndian Marriage ScamsLegal Settlement ScamSerial BrideViral Newsकानूनी समझौता घोटालाघरेलू हिंसादिल्ली अपराधदिल्ली की चौंकाने वाली खबरेंपति पत्नी का झगड़ापुरुषों के खिलाफ अपराधफर्जी बलात्कार के मामलेभारतीय विवाह घोटालेवायरल समाचारसीरियल दुल्हन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article