सीमा पाहवा ने कही फिल्में छोड़ने की बात, बोलीं- 'अब हमारी जरूरत नहीं, बिजनेसमैन चला रहे इंडस्ट्री'
दिग्गज अभिनेत्री सीमा पाहवा पिछले 5 दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। हालांकि, अब वह फिल्मों में और काम नहीं करना चाहतीं। उन्होंने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के हालात पर बात की है और बताया कि अब वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना रही हैं।
सीमा पाहवा ने फिल्म इंडस्ट्री के बुरे हालातों पर की बात
हाल ही में, 'बॉलीवुड ठिकाना' के साथ हुए एकइंटरव्यू में सीमा ने जाहिर किया कि इंडस्ट्री में काम करना वाकई बेहद मुश्किल हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे लग रहा है कि भाई जल्दी नमस्ते करना पड़ेगा फिल्म इंडस्ट्री को। इंडस्ट्री के लिए कंडीशन बहुत खराब हो गई है या यूं कहूं कि उन्होंने इंडस्ट्री के क्रिएटिव लोगों का मर्डर कर दिया है। पूरी तरह से बिजनेसमैन के हाथ में आ गया है। वो इस इंडस्ट्री को अपने बिजनेस माइंड से जिंदा रखना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम लोग, जिन्होंने सालों से इस इंडस्ट्री में काम किया है वो सर्वाइव कर पाएंगे।''
सीमा बताती हैं कि आजकल इंडस्ट्री में सिर्फ नंबर्स को देखा जाता है, सिर्फ कमर्शियल फिल्मों पर ध्यान दिया जाता है। उनके शब्दों में, ''इंडस्ट्री ने आर्टिस्टिक वैल्यू को साइडलाइन कर दिया है। मैं समझ सकती हूं कि वो पैसा कमाना चाहते हैं और शायद उन्हें हमारे जैसे लोगों की जरुरत नहीं है। वो हमें पुराने लोग कहते हैं। वे कहते हैं कि हमारे सोचने का तरीका बहुत पुराना हो चुका है। वो हमसे बहस करते हैं कि एक एक्टर ही फिल्म को चलाता है। उनके हिसाब से कमर्शियल ही फिल्मों को चलाता है।''
हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कम बजट में बनने वाली अच्छी फिल्मों को दर्शक बहुत कम मिल पाते हैं, जिसकी वजह से मेकर्स का विश्वास और मनोबल टूटता है। ऐसे में सीमा का कहना है, ''अगर आप अच्छी कम बजट की फिल्म बनाते हैं, तो 5 में से 2 चलेंगी, लेकिन वो पुराने ही फॉर्मूला पर रहना चाहते हैं। ओटीटी की अपनी अलग परेशानियां हैं। मैंने खुद को थिएटर की तरफ मोड़ा। मुझे नहीं लगता कि हमें फिल्मों में वो रिस्पेक्ट और वो काम मिलेगा, जो हम डिजर्व करते हैं। मैंने 55 साल दे दिए इंडस्ट्री में लेकिन कोई आकर कहे कि किसी के 5 साल मेरे से ऊपर हैं, तो इससे दिल दुखता है। मुझे बहुत हर्ट हुआ, इसीलिए मैं थिएटर की तरफ मुड़ी और मैं जो काम कर रही हूं उससे खुश हूं।''
सीमा पाहवा का करियर
बता दें कि सीमा पाहवा एक भारतीय अभिनेत्री और निर्देशक हैं। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली के एक थिएटर ग्रुप में काम किया था। दूरदर्शन पर क्लासिक शो 'हम लोग' में उन्होंने 'बड़की' का किरदार निभाया था। उनकी फिल्मों की बात करें, तो इस लिस्ट में 'विवाह', 'दम लगा के हईशा', 'शुभ मंगल सावधान' शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
.