• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सीमा हैदर की वतन वापसी की मियाद खत्म… फिर भी पाकिस्तान क्यों नहीं लौटी? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप!

वैध वीजा वाले पाकिस्तानी लौटे, लेकिन बिना वीजा भारत आई सीमा हैदर अब भी नोएडा में पति-बच्चों संग रह रही हैं। जानिए वजह।
featured-img

भारत से पाकिस्तान नागरिकों की वापसी की 29 अप्रैल की डेडलाइन खत्म हो चुकी है। भारत सरकार के आदेश के बाद सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिक वापस लौट चुके हैं। अटारी बॉर्डर से 537 पाकिस्तानियों ने भारत छोड़ा, जिनमें पाकिस्तानी दूतावास के 9 अधिकारी भी शामिल थे। यूपी में रह रहे 118 पाकिस्तानियों को भी वापस भेज दिया गया। लेकिन एक नाम इस लिस्ट में नहीं था वो है सीमा हैदर, जो अब सीमा मीणा के नाम से जानी जाती हैं।

जानिए क्यों सुर्खियों में हैं सीमा हैदर?

दरअसल सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं, जो मई 2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थीं। उन्होंने वैध वीजा के बिना ही भारत की सीमा पार की थी। सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा से उनकी दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। सीमा ने हिंदू धर्म अपनाया, नाम बदलकर सीमा मीणा रख लिया और सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली।

वीजा कैंसिलेशन का आदेश, फिर भी क्यों नहीं गई सीमा?

बता दें कि 23 अप्रैल को भारत सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 14 कैटेगरी के पाकिस्तानी वीजा रद्द कर दिए थे। लेकिन सीमा पर यह आदेश लागू नहीं होता, क्योंकि उनके पास वैध वीजा था ही नहीं! वह बिना किसी कानूनी दस्तावेज के भारत आई थीं, इसलिए उनका केस अलग है।

Kahin humko le dobe na yeh aashiqui tumhari..., Seema Haider's another video went viral

अदालत और राष्ट्रपति भवन का मामला

सीमा का मामला यूपी की अदालत में लंबित है, क्योंकि उन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। इसके अलावा, उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति भवन में अर्जी दी हुई है, जिस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। जब तक ये मामले चल रहे हैं, सीमा को भारत से नहीं निकाला जा सकता।

"मुझे न भेजें पाकिस्तान, मैं भारत की बहू हूँ"

पहलगाम हमले के बाद जब पाकिस्तानियों को वापस भेजे जाने की खबर आई, तो सीमा ने एक वीडियो जारी कर योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से गुहार लगाई:
"मुझे पाकिस्तान मत भेजिए, मैं अब भारत की बहू हूँ। मेरे चार बच्चे हैं, मैं यहीं रहना चाहती हूँ।

क्या हो सकता सीमा हैदर पर अगला एक्शन?

  • अगर अदालत या राष्ट्रपति भवन उन्हें नागरिकता दे दे, तो वह भारत में ही रह सकेंगी।
  • अगर उनकी अर्जी रिजेक्ट हो जाती है, तो उन्हें डिपोर्ट किया जा सकता है।
  • फिलहाल, वह ग्रेटर नोएडा में अपने परिवार के साथ रह रही हैं, और भारत सरकार के फैसले का इंतज़ार कर रही हैं।

वहीं सीमा का केस दिखाता है कि कभी-कभी "गैरकानूनी" होना भी किस्मत बन जाता है! जबकि वैध वीजा वाले पाकिस्तानियों को जाना पड़ा, सीमा अपने पति और बच्चों के साथ भारत में ही टिकी हुई हैं।

यह भी पढ़ें:

जिसकी मोहब्बत में पाकिस्तान से आई थी लड़की, अब उसी को छोड़ वापस लौट गई सरहद पार… जानिए कौन है ये फौजी?

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब नहीं बचेगा पाकिस्तान? बस कुछ पल और... बड़ा प्रहार तय, सबूत देख लीजिए खुद!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज