नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

स्कूली बच्चों का धमाकेदार डांस, ठुमकों ने बना दिया 10 करोड़ लोगों को दीवाना

स्कूल के बच्चों ने माइक पकड़कर ठुमके लगाए और 10 करोड़ लोगों का दिल जीत लिया! तमिलनाडु के मेलूर स्कूल का ये वायरल वीडियो देखकर आप भी इनकी क्यूटनेस के फैन हो जाएंगे।
01:06 PM Apr 10, 2025 IST | Girijansh Gopalan

स्कूल के बच्चे हों या कहीं और के, उनकी मासूमियत और क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं होता। और जब ये बच्चे ड्रेस पहनकर कमर मटकाते हुए डांस करने लगें, तो बस समझो दिल खुश हो जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे माइक हाथ में लिए गाना गाते और जोरदार ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। इनका डांस देखकर लोग 'क्यूटनेस ओवरलोड' चिल्ला रहे हैं और दुआओं की बरसात कर रहे हैं। वायरल हो चुके इस वीडियो को देख लो, यकीन मानो, रात-दिन बस इन बच्चों की क्यूटनेस ही दिमाग में घूमेगी।

माइक पकड़कर ठुमके, मासूमियत ने लूटा दिल

वीडियो में कुछ बच्चे माइक थामे गाना गा रहे हैं और साथ में कमर हिलाकर ऐसा डांस कर रहे हैं कि देखने वाले बस देखते रह जाएं। सबसे आगे एक छोटा सा बच्चा है, जो अपनी मासूमियत से सबको पागल कर रहा है। पीछे कुछ लड़कियां भी ठुमके लगा रही हैं, जो एकदम लाजवाब लग रही हैं। दो छोटी बच्चियां तो अपने ही मस्ती में डांस कर रही हैं और लोगों का ध्यान खींच रही हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैला और अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। लोग इन बच्चों के डांस और मासूमियत के फैन हो गए हैं।

 

तमिलनाडु के स्कूल का बताया जा रहा वीडियो

सुना जा रहा है कि ये वीडियो तमिलनाडु का है। डांस करने वाले बच्चे मेलूर पंचायत यूनियन किंडरगार्टन और मिडिल स्कूल, थेरकामूर के हैं। ये नन्हे सितारे थाई गाने 'अनन ता पद छाये' पर थिरक रहे हैं। वीडियो में बच्चों की प्रतिभा और मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया। खबर है कि इसे स्कूल के एक टीचर ने शेयर किया था। इसे देखकर आपका भी मूड फ्रेश हो जाएगा और मन करेगा कि इन बच्चों को ढेर सारी दुआएं दो।

सोशल मीडिया पर तारीफों का ढेर

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर .future_genius. अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 110 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाइक्स की भी भरमार है। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, "इनकी स्माइल की कोई कीमत नहीं है।" दूसरे ने कहा, "बच्चों की क्यूटनेस तो देखो, बस दिल खुश हो गया।" तीसरे यूजर ने लिखा, "खूब खुश रहो छोटे, आज तुमने दिन बना दिया।" कुल मिलाकर, ये बच्चे सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

ये भी पढ़ें:सास को लेकर भागा दामाद, ससुर को धमकाया....अब इन्हें भूल जाओ, अब ये मेरी जिम्मेदारी हैं!

 

 

Tags :
adorable dance videocute kids dancingInstagram viralkids talentMelur Panchayat Union Schoolschool kids dancesocial media viralTamil Nadu schoolThai song danceviral videoइंस्टाग्राम वायरलतमिलनाडु स्कूलथाई गीत नृत्यप्यारे बच्चों का डांसबच्चों की प्रतिभामनमोहक डांस वीडियोमेलुर पंचायत यूनियन स्कूलवायरल वीडियोसोशल मीडिया वायरलस्कूल के बच्चों का डांस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article