नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की दर्दनाक मौत

School Bus Accident। हरियाणा: महेंद्रगढ़ में आज, गुरूवार की सुबह एक भीषण सड़क (School Bus Accident)हादसा हो गया है। महेंद्रगढ़ के कनीना क्षेत्र के गांव उन्हाणी स्थित महिला कॉलेज के पास स्कूल बस पलटने से कई बच्चे गंभीर रूप से...
12:17 PM Apr 11, 2024 IST | Juhi Jha

School Bus Accident। हरियाणा: महेंद्रगढ़ में आज, गुरूवार की सुबह एक भीषण सड़क (School Bus Accident)हादसा हो गया है। महेंद्रगढ़ के कनीना क्षेत्र के गांव उन्हाणी स्थित महिला कॉलेज के पास स्कूल बस पलटने से कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में 6 बच्चों की मौत और 37 बच्चे घायल हो गए है। स्कूल बस कनीना में स्थित जीएलपी स्कूल की बताई जा रही है, जिसमें लगभग 35 से 40 बच्चे सवार थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची और अभी मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हादसे में घायल बच्चों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है और गंभीर घायल बच्चों को रेवाड़ी रेफर किया गया है।

सरकारी छुट्टी होने के बाद भी खोला गया स्कूल

आज ईद उल फितर का त्योहार होने की वजह से सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई थी। सरकारी छुट्टी होने के बाद भी नियमों की अवहेलना करते हुए यह स्कूल खोला गया था और बच्चों की कक्षाएं लगाई जा रही थीं। जानकारी के अनुसार एल पब्लिक स्कूल कनीना की यह स्कूल बस सेहलंग, झाड़ली, धनौंदा, से कनीना की ओर बच्चों को लेकर आ रहा था। इस हादसे से स्कूल मैनेजमेंट पर बड़ा सवाल खड़ा होता है कि ईद की सरकारी छुट्टी वाले दिन भी स्कूल क्यों खोला गया था।

बस से कूद गया ड्राइवर

स्था​नीय लोगों के अनुसार हादसे से पहले ड्राइवर बस से कूद गया। इसके बाद बस का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया जिसकी वजह से बस पलट गई। बस की स्पीड ज्यादा होने की वजह से कुछ बच्चे बस का शीशे तोड़ते हुए बाहर निकल गए। बस पलटते ही घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। हर कोई बस के नीचे दबे बच्चों को निकालने में लग गया। बस पलटन की वजह से कई बच्चों के हाथ, पैर और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था और बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के बस बच्चों को स्कूल लेकर आने जाने का काम कर रही थीं।

नशे में था ड्राइवर

वहीं दूसरी तरफ बस ड्राइवर के अनट्रेंड और शराब के नशे में होने की बात भी सामने आई है। खबरों की मानें तो दूसरे वाहनों को ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ। तो वहीं लोगों का कहना है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था और सेहलंग के ग्रामीणों ने उसे शराब पिए हुए देखकर बस रोकने का प्रयास भी किया था। फिलहाल पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए महेंद्रगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचाया है। वहीं हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने मामले की जांच के लिए कहा है।

इस हादसे का कौन जिम्मेदार?

देखा जाए तो हाई कोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल वाहन पॉलिसी बनाई हुई है, लेकिन इसका सही से पालन नहीं हो रहा है। यदि इन नियमों को पालन होता तो शायद आज इतना बड़ा हादसा नहीं होता और 6 बच्चों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती। इस हादसे में दो बात स्पष्ट रूप से साफ है कि बस ड्राइवर शराब के नशे में बस चल रहा था और बस की स्पीड सामान्य गति से ज्यादा थी। अब बात यह है कि आखिर इस हादसे का आरोपी किसे कहा जाए?

क्योंकि आमतौर पर कुछ ​स्कूलों द्वारा पैसे बचाने के लिए चक्कर में अनट्रेंड ड्राइवर को रख लिया जाता है। इसके अलावा पॉलिसी के अनुसार बसों में सीसीटीवी कैमरे होना चाहिए, लेकिन यह बातें सिर्फ कागजों तक ही सिमट के रह गई हैं। काफी बसें पुरानी और खटारा हो चुकी हैं, इसके बावजूद ऐसी बसें बेखौफ सड़कों पर दौड़ रही हैं। अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है? और इससे संबंधित विभाग आखिर कर क्या रहे है?

यह भी पढ़े:  Sonbhadra Fossil Park in UP: यूपी का सोनभद्र जीवाश्म पार्क जल्द होगा UNESCO हेरिटेज साइट, जानिये इसकी खासियत

Tags :
breaking newsBusAccidentharyanaharyana School Bus AccidentKanina bus accidentLatest NewsMahendragarhmahendragarh School Bus AccidentNarnaulNATIONAL NEWSOtt India National Newsroad accidentSchool Bus AccidentViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article