Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान का 14 दिन बाद हुआ आमना सामना, फिर...
Saurabh Murder Case: सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला 14 दिन बाद एक-दूसरे से मिले। यह मुलाकात मेरठ जिला जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई, जहां दोनों को एक ही कमरे में पेश किया गया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को देखा लेकिन कोई बातचीत नहीं की। दोनों लगभग दो मिनट तक आमने-सामने रहे और भावुक नजर आए। पेशी के बाद उन्हें फिर से अलग-अलग बैरकों में भेज दिया गया।
अगली पेशी कब?
जेल प्रशासन के अनुसार, अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दिया है। अब उनकी अगली पेशी 15 अप्रैल को होगी। बता दें कि जेल मैन्युअल के नियमों के अनुसार, मुस्कान और साहिल को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। हालांकि, दोनों ने एक साथ रहने की इच्छा जताई थी, जिसे नियमों के तहत अस्वीकार कर दिया गया।
जेल में मिला कार्य, साहिल को मेहनताना, मुस्कान को नहीं
जेल प्रशासन ने दोनों आरोपियों को उनकी रुचि के अनुसार कार्य करने की अनुमति दी है। मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई सीखने की इच्छा जताई, जबकि साहिल ने खेती-किसानी में रुचि दिखाई। जेल प्रशासन ने इनकी मांग स्वीकार कर ली और दोनों को उनके चुने हुए कार्यों में लगा दिया गया है।
मेरठ जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल नियमों के तहत किसी भी बंदी को 10 दिन पूरे होने के बाद कार्य दिया जाता है। साहिल को खेती के काम में लगाया गया है, जिसे ‘नॉन-स्किल्ड वर्कर’ की श्रेणी में रखा गया है। इसके बदले उसे प्रतिदिन 50 रुपये की मजदूरी मिलेगी। वहीं, मुस्कान ने सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण कार्य चुना है, जिसके तहत उसे कोई मेहनताना नहीं मिलेगा। हालांकि, प्रशिक्षण पूरा होने और सिलाई कार्य में दक्षता प्राप्त करने के बाद उसे वेतन देने की व्यवस्था की जा सकती है।
क्या है पूरा मामला?
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च की रात को सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया था। दोनों ने सौरभ पर कई बार चाकू से वार किया और उसकी गर्दन काट दी।
हत्या के बाद शव को ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया गया। इसके बाद आरोपी मौज-मस्ती के लिए हिमाचल चले गए थे। जब मुस्कान ने लौटने के बाद परिजनों को इस हत्या की जानकारी दी, तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आकाश कनौजिया ने किया मानहानि का केस, मांगा 1 करोड़ का मुआवजा
.