• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Saurabh Murder Case: आरोपी साहिल ने जेल जाते ही करा लिया लुक चेंज, चोटी और बाल कटवाकर क्यों रखा यह लुक?

Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल ने जेल में नया लुक अपनाया है। साहिल ने जेल में अपने बाल कटवा दिए और चोटी भी हटा दी।
featured-img

Saurabh Murder Case: मेरठ का चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल ने जेल में नया लुक अपनाया है। साहिल ने जेल में अपने बाल कटवा दिए और चोटी भी हटा दी। कुल मिलाकर अब साहिल ने अपना लुक ऐसे बदल लिया कि अगर वो आपके सामने आ जाए तो आप शायद ही उसे पहचान पाएंगे। यहां पर सबसे ज्यादा हैरत की बात तो ये है कि आखिर साहिल ने अपने बाल कटवाकर अपना हुलिया क्यों बदल लिया? ये सवाल तो अब हर किसी के दिमाग में गूंज रहा होगा। इस हत्याकांड में सबसे ज्यादा रहस्यमयी किरदार ने जेल में आते ही नया पैंतरा अपनाया। उसने अपने सिर पर रखे बालों के गुच्छे को हमेशा के लिए हटा दिया। मीडिया सूत्रों की मानें अब वो ऑर्मी स्टाइल के लुक में अपनी हेयरस्टाइल कर ली।

हत्यारे ने अपनाया नया लुक

मीडिया के कयासों की मानें तो ऐसा हो सकता है कि साहिल ने पहले से मन्नत मांग रखी हो कि जब वो सौरभ का कत्ल करेगा तो अपने बाल कटवा लेगा। ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि साहिल तंत्र-मंत्र और टोने - टोटके में बड़ा विश्वास रखता था। कई बार हम अपने आस-पास भी ऐसे लोगों को देखते हैं जिन्होंने किसी न किसी मन्नत के चलते दाढ़ी बढ़ा रखी होती है या फिर बाल की चोटी रखी होती है और ऐसे लोग इसके पीछे किसी न किसी बात की मन मांगी मुराद या मन्नत का हवाला ही देते हैं। ऐसे लोगों की जैसे ही मन्नत पूरी होती है, वो तुरंत जाकर मांगी गई मन्नत के मुताबिक अपने बाल या दाढ़ी कटवा देते हैं। चूंकि इस मामले में साहिल ने कई सारे तंत्र-मंत्र के सबूत दिए हैं।

सौरभ हत्याकांड में साहिल का तंत्र-मंत्र कनेक्शन!

हत्याकांड में आरोपी ने तंत्र-मंत्र का सहारा भी लिया था। इस बात का खुलासा साहिल के कमरे में मिलने वाली टोने-टोटके और अजीबो-गरीब पेंटिंग के पाए जाने के बाद हुआ था। बताया जाता है कि साहिल शुक्ला के घर में अजीबोगरीब चीजें मिली। कत्ल के बाद मुस्कान ने भी इस घर में रातें गुजारी थीं। पुलिस के मुताबिक, साहिल की मां का पहले ही निधन हो चुका था और इसका फायदा उठाते हुए मुस्कान ने अपने भाई के नाम से स्नैपचैट की एक फर्जी आईडी बनाई। फिर अपने प्रेमी साहिल को कहा कि 'तुम्हारी मरी हुई मां अवतरित हुई थी और कहा कि सौरभ का वध करना पड़ेगा।'

Saurabh Murder Case

साहिल और मुस्कान ने कबूल किया जुर्म

मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि संदेह के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके साथी साहिल शुक्ला को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान साहिल शुक्ला ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उन्होंने शव के टुकड़े कर दिए, उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें:  Meerut Namaz Controversy: सड़क पर नमाज को लेकर सियासत गर्म, जयंत चौधरी के पोस्ट से राजनीति में हलचल

यह भी पढ़ें: BJP Future Force Training: मध्य प्रदेश से भाजपा के खास अभियान 'आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स' की शुरुआत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज