नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सरदार पटेल की 149वीं जयंती: गुजरात में PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर चढ़ाए फूल, राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवड़िया में आयोजित 'राष्ट्रीय एकत दिवस कार्यक्रम' में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को एकता की शपथ दिलाई।
09:42 AM Oct 31, 2024 IST | Shiwani Singh

Sardar Patel 149th Birth Anniversary: आज 31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती हैं। इस अवसर पर गुजरात के केवड़िया में आयोजित 'राष्ट्रीय एकत दिवस कार्यक्रम' में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश को एकजुट करने के अद्वितीय योगदान को याद किया और लोगों को एकता की शपथ दिलाई।

एकता परेड देखी

इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित एकता परेड देखी। इस परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, NCC और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं।

परेड में NSG की हेल मार्च टुकड़ी, BSF और CRPF के महिला और पुरुष बाइकर्स की रैली, BSF के मार्शल आर्ट का शो, स्कूली बच्चों का पाइप बैंड शो, वायुसेना का ‘सूर्य किरण’ फ्लाईपास्ट शामिल हुईं।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समर्पण की भावना को बनाए रखें। पीएम मोदी ने लोगों से आह्वान किया कि वे देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लें।

'आज से सरदार पटेल की 150वीं जयंती शुरू हो रही है'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार का एकता दिवस एक और वजह से खास है। आज से सरदार पटेल की 150वीं जयंती शुरू हो रही है। पूरा देश ये उत्सव मनाएगा। ये उनके असाधारण योगदान के प्रति कार्यांजलि है। ये हमारे एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को मजबूती देगा।

'दीपावली दीपों के माध्यम से पूरे देश को जोड़ रहा है'

पीएम मोदी ने कहा कि दीपावली दीपों के माध्यम से पूरे देश को जोड़ती है, पूरे देश को प्रकाश्मय कर देती है। पीएम ने कहा कि अब तो दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है। अनेक देशों में इसे राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जा रहा है। मैं देश और दुनिया के अलग-अलग कोने में बसे भारतियों को और देश के शुभचिंतकों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की दी शुभकामाएं

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने 'भारत माता की जय' के नारे लगए। पीएम मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर देश के लोगों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का 'राष्ट्रीय एकता दिवस' अद्भूत संयोग लेकर आया है। एक तरफ जहां आज हम एकता दिवस बना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आज दीपावली का पावन पर्व भी है।

 

इससे पहले पीएम मोदी बुधवार को गुजरात पहुंचे थे। उन्होंने यहां एकता नगर में 280 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उनकी आधारशिला रखी।

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा

गुजरात में लगी सरदार पटेल की यह प्रतिमा जिसे 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' कहा जाता है ये दुनिया में सबसे ऊंची (182मीटर) है। प्रतिमा की स्थापना 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर की गई थी। जिसका उद्धाटन पीएम मोदी ने किया था। बता दें कि 31 अक्टूबर 2013 से प्रतिमा का निर्माण शुरू हुआ, जो पांच साल तक चला।

Ayodhya Deepotsav 2024: 28 लाख दीयों से जगमगाई भगवान राम की नगरी अयोध्या

दिल्ली में दिवाली सैलिब्रेशन के दौरान अमेरिकी राजदूत ने 'तौबा तौबा' गाने पर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है Video

Tags :
National UnityPM Modi gujaratPM Modi in GujaratPM MODI NEWSpm modi on kevadiyapm modi on statue of unitySardar Vallabhbhai Patel 149th Birth AnniversarySardar Vallabhbhai Patel Birth Anniversary sardar patel birth anniversaryStatue of Unity in Gujaratपीएम मोदीपीएम मोदी केवड़ियापीएम मोदी गुजरात दौरासरकार वल्लभ भाई पटेल 149वीं जयंतीसरदार पटेल जयंतीसरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article