नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सोनम-मानसी की लव स्टोरी: फेसबुक से सात फेरे तक, MP में सामने आया समलैंगिक शादी का अनोखा मामला

छतरपुर में सोनम और मानसी की लव स्टोरी ने मिसाल कायम की। परिवार की सहमति से हुई इस समलैंगिक शादी ने समाज में नई बहस छेड़ दी है।
02:43 PM Mar 28, 2025 IST | Rohit Agrawal

Viral Lesbian Marriage: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जो हर किसी की जुबाँ पर छाई हुई है। दो सहेलियाँ, सोनम यादव और मानसी, ने न सिर्फ आपस में शादी (Homosexual Marriage) रचाई, बल्कि परिवार ने भी इस रिश्ते को पूरे दिल से स्वीकार किया। दूल्हा-दुल्हन बनीं इन दोनों लड़कियों का घर में भव्य स्वागत हुआ, वधु का गृह प्रवेश कराया गया और उनकी प्रेम कहानी ने समाज में एक नई मिसाल कायम की। यह कहानी इसलिए खास है, क्योंकि यह प्यार की उस ताकत को दिखाती है, जो परंपराओं और सामाजिक बंदिशों को पार कर अपने मुकाम तक पहुँचती है।

सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार

सोनम यादव छतरपुर के नौगांव थाना क्षेत्र के दौरिया गाँव की रहने वाली हैं, जिनकी मणिपुर की मानसी से फेसबुक पर मुलाकात हुई थी। शुरुआत में यह एक साधारण जान-पहचान थी, जो धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदल गई । बातचीत का सिलसिला बढ़ा और यह दोस्ती जल्द ही प्यार में तब्दील हो गई। दोनों ने समाज की परवाह न करते हुए साथ जीने का फैसला किया और कोर्ट मैरिज के जरिए अपने रिश्ते को कानूनी मान्यता दी।

गुमशुदगी की शिकायत के बाद हुई कोर्ट मैरिज

कुछ दिन पहले नौगांव थाने में एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई थी। पुलिस ने जाँच शुरू की, लेकिन इसी बीच सोनम और मानसी दौरिया गाँव पहुँच गईं। थाने में पूछताछ के दौरान दोनों ने कोर्ट मैरिज के दस्तावेज पेश किए और बताया कि यह शादी उनकी आपसी सहमति से हुई है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए और उन्हें जाने दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी।

जानें कौन बनेगा दुल्हन और कौन दुल्हा?

सोनम को बचपन से ही लड़कों की तरह रहना पसंद था। फेसबुक पर मानसी से मुलाकात के बाद उनकी नजदीकियाँ बढ़ीं। प्यार इतना गहरा हुआ कि मानसी असम से दौरिया आईं और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में सोनम ने दूल्हे की भूमिका निभाई, जबकि मानसी ने दुल्हन का रूप अपनाया। शादी के बाद परिवार ने मानसी का बहू की तरह स्वागत किया—ढोल-नगाड़ों के साथ गृह प्रवेश हुआ और पूरा गाँव इस अनोखे विवाह का गवाह बना। अब यह जोड़ा असम रवाना हो चुका है।

समलैंगिग रिश्ते को अनुमति बनी मिसाल 

जहाँ समाज में समलैंगिक रिश्तों को लेकर अक्सर विरोध देखने को मिलता है, वहीं सोनम के परिवार ने इसे खुले दिल से अपनाया। सोनम की माँ ने कहा, "हमारी बेटी खुश है, यही हमारे लिए सब कुछ है।" परिवार ने न सिर्फ इस शादी को मंजूरी दी, बल्कि मानसी को बहू का दर्जा देकर एक नई परंपरा की शुरुआत की। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों को पारंपरिक परिधानों में देखा जा सकता है।

चर्चा में समलैंगिक विवाह

छतरपुर में यह समलैंगिक विवाह इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे प्यार की जीत मान रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक बदलाव की शुरुआत बता रहे हैं। भारत में समलैंगिक विवाह को अभी कानूनी मान्यता नहीं मिली है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2018 में धारा 377 को हटाने के बाद से ऐसे रिश्तों को सामाजिक स्वीकृति मिलने की राह आसान हुई है। सोनम और मानसी की कहानी इस बदलते नजरिए का एक जीता-जागता उदाहरण है।

सोनम–मानसी की लव स्टोरी

सोनम और मानसी की यह लव स्टोरी न सिर्फ दिलचस्प है, बल्कि प्रेरणादायक भी है। सोशल मीडिया से शुरू हुआ उनका रिश्ता कोर्ट और मंदिर की चौखट तक पहुँचा, और परिवार के आशीर्वाद ने इसे पूरा किया। यह कहानी बताती है कि प्यार किसी लिंग, जाति या सीमा का मोहताज नहीं होता। क्या यह समाज में एक नए बदलाव की शुरुआत है, या सिर्फ एक अनोखी घटना? यह सवाल अभी खुला है, लेकिन सोनम और मानसी ने अपनी मोहब्बत को सच साबित कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें:

UP Crime News: इश्क में पति की हत्या! मुस्कान, प्रगति के बाद अब UP की पिंकी ने रची कॉफी में जहर मिलाकर जान लेने की साजिश

Saurabh Murder Case: जेल में साहिल और मुस्कान की दूसरी डिमांड भी पूरी, रेखा जैन लड़ेंगी उनका केस

Tags :
Chhatarpur WeddingLesbian Couple IndiaLGBTQ Love StoryLGBTQ Rights IndiaLove WinsSame-Sex Marriage IndiaViral Love Story

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article