नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sambit Patra: नेशनल हेराल्ड केस को भ्रष्टाचार नहीं कहना चाहिए...क्या बोले भाजपा नेता संबित पात्रा?

नेशनल हेराल्ड केस पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने सोनिया और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।
11:16 PM Apr 17, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Sambit Patra on National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की ओर से चार्जशीट पेश की गई है। जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। (Sambit Patra on National Herald Case) इसके बाद से ही इस मामले में देशभर में सियासत गरमा रही है। कांग्रेस इसे बदले की राजनीति बता रही है। तो वहीं अब इस मामले में भाजपा नेता संबित पात्रा का बयान आया है। उनका कहना है कि नेशनल हेराल्ड केस को भ्रष्टाचार नहीं कहना चाहिए। संबित पात्रा ने क्या कहा? जानते हैं...

'नेशनल हेराल्ड केस को भ्रष्टाचार ना कहें'

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस की चार्जशीट में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम आने के बाद से देश में सियासी तूफान उठ खड़ा हुआ है। कांग्रेस नेता ED के इस एक्शन का विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि बदले की राजनीति की वजह से सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्जशीट में शामिल किया गया है। अब इस मामले में भाजपा नेता संबित पात्रा ने पलटवार किया है। संबित पात्रा का कहना है कि नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस को भ्रष्टाचार नहीं कहना चाहिए।

'सोनिया-राहुल आज के जमाने के डकैत'

भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि नेशनल हेराल्ड केस को चोरी या भ्रष्टाचार नहीं कहना चाहिए। संबित पात्रा ने सोनिया और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि यह आज के जमाने के डकैत हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस खुल्लम-खुल्ला डकैती है। ओडिशा के पुरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद संबित पात्रा ने भुवनेश्वर में प्रेस वार्ता कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोला। नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट पेश होने के बाद से ही भाजपा कांग्रेस नेताओं पर हमलावर है।

'यंग इंडियन को बैंक की तरह उधार दिया'

इस मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर भाजपा नेता संबित पात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि क्या कोई राजनीतिक कंपनी किसी दूसरी कंपनी को पैसा उधार दे सकती है? कांग्रेस पार्टी दान पर निर्भर है, उसने यंग इंडियन और एजेएल को बैंक की तरह पैसा कैसे उधार दिया? भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि मेरी अपील है आज से इस मामले को चोरी या भ्रष्टाचार ना कहें, यह खुल्लम-खुल्ला डकैती है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी आज के जमाने के डकैत हैं।

यह भी पढ़ें: Waqf Act: 'आप बीच में मत बोलिए' वक्फ कानून पर सुनवाई के दौरान CJI ने कपिल सिब्बल को क्यों टोका?

यह भी पढ़ें: Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का क्या है अगला टारगेट? बना रहा खतरनाक प्लान

Tags :
national herald caserahul gandhiSambit Patra on National Herald CaseSonia gandhiनेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केसभाजपा नेता संबित पात्राराहुल गांधीसोनिया गांधी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article