• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

UP: 'कांवडियों की तरह नमाजियों पर भी...' संभल के सपा नेता की योगी सरकार से क्या मांग ?

यूपी के संभल के सपा नेता फिरोज खां ने SDM को CM योगी आदित्यनाथ के नाम एक मांगपत्र सौंपा है।
featured-img

Sambhal SP Leader Demand: उत्तर प्रदेश में कांवडियों की तरह नमाजियों पर भी हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की मांग उठी है। (Sambhal SP Leader Demand) यह मांग उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सपा नेता फिरोज खां ने की है। फिरोज खां ने इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें फिरोज खां ने सरकार से नमाजियों पर भी पुष्पवर्षा कराने की मांग की है। फिरोज खां का कहना है कि अगर सरकार स्तर पर ऐसा ना हो पाए, तो उन्हें पुष्पवर्षा करने की अनुमति दी जाए।

कांवडियों की तरह नमाजियों पर पुष्पवर्षा

उत्तर प्रदेश के संभल में अब कांवडियों की तरह नमाजियों पर भी पुष्पवर्षा कराने की मांग की जा रही है। संभल के सपा नेता फिरोज खां ने यह मामला उठाया है और सरकार के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस मांग पत्र में सपा नेता फिरोज खां ने मांग की है कि जिस तरह महाकुम्भ और कांवड यात्रा के मौके पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। उसी तरह नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जानी चाहिए।

Sambhal SP Leader Demand

संभल के सपा नेता फिरोज खां ने की मांग

संभल के सपा नेता फिरोज खां ने सरकार के नाम सौंपे गए इस पत्र में नमाजियों पर पुष्पवर्षा की मांग की है। इसके साथ ही फिरोज खां ने कहा कि अगर सरकार के स्तर पर नमाजियों पर पुष्प वर्षा करवाया जाना संभव नहीं हो, तो फिर उन्हें पुष्पवर्षा की अनुमति दी जाए। फिरोज खां ने कहा कि सरकार अनुमति दे देती है, तो वे खुद नमाजियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करवाएंगे।

सपा नेता ने SDM को सौंपा ज्ञापन

सपा नेता फिरोज खां ने नमाजियों पर पुष्पवर्षा कराने की मांग को लेकर SDM वंदना मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने लिखा कि नमाजी रमजान में एक महीने तक इबादत करते हैं। इसके बाद अलविदा जुमा और ईद की नमाज का दिन आता है। ऐसे में अलविदा जुमा और ईद की नमाज के दौरान नमाजियों पर पुष्पवर्षा की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ और कांवड यात्रा के दौरान भी श्रद्धालुओं का इसी तरह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया था।

यह भी पढ़ें: ChatGPT का 'Studio Ghibli' फीचर: लॉन्च होते ही इंटरनेट पर मचाया तहलका, ट्रंप से लेकर एलन मस्क तक हुए कायल

यह भी पढ़ें: ‘अब अमेरिका के साथ सभी पुराने रिश्ते खत्म’... कनाडा के पीएम कार्नी ने क्यों कह दी ये बात?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज