नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सामंथा रुथ प्रभु ने पूर्व पति नागा चैतन्य के नाम पर बने हुए टैटू पर जताया अफसोस, कही ये बात

हाल ही में, एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपने पूर्व पति नागा चैतन्य के नाम पर बने हुए टैटू पर अफसोस जताया। आइए आपको बताते हैं।
01:48 PM Apr 28, 2025 IST | Pooja

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, जब से वह अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से अलग हुई हैं, तब से उन्हें खूब ट्रोलिंग और अफवाहों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, हाल ही में उन्होंने अपने पूर्व पति के नाम के बनवाए गए टैटू के बारे में बात की।

सामंथा रुथ प्रभु ने टैटू पर की बात

दरअसल, हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन होस्ट किया। इस दौरान एक यूजर ने उनसे टैटू के बारे में पूछा। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि वह फ्यूचर में कोई भी टैटू नहीं बनवाएंगी। साथ ही अपने पूर्व पति नागा चैतन्य के लिए टैटू बनवाने को लेकर पछतावा भी जाहिर किया। उन्होंने कहा, "तुम्हें पता है एक बात जो मैं जरूर कहूंगी, वो ये है कि कभी भी टैटू मत बनवाना। कभी नहीं, कभी नहीं, कभी भी, टैटू मत बनवाना।"

बता दें कि जब फैन ने उनसे और टैटू बनवाने की प्लानिंग के बारे में पूछा, तब सामंथा के शरीर पर तीन टैटू थे। हालांकि, अभिनेत्री ने यह तो नहीं बताया कि टैटू क्यों नहीं बनवाने ताहिए, लेकिन जाहिर है कि सामंथा ने तीनों टैटू अपने पूर्व पति के नाम के ही बनवाए हुए थे, जो उन्हें अब फेल मैरिज और कड़वी यादों की याद दिलाते होंगे। यही वजह हो सकती है कि सामंथा को टैटू पसंद नहीं है।

सामंथा का पहला टैटू 'YMC' था, जो उनकी और नागा की साथ में फिल्म 'ये माया चेसावे' की शॉर्ट फॉर्म था। इसके अलावा, उन्होंने नागा के साथ अपनी कलाई पर भी मैचिंग टैटू बनवाया था। को दर्शाता है, जो नागा चैतन्य के साथ उनकी पहली फ़िल्म थी। इसके बाद उन्होंने अपने तत्कालीन पति नागा चैतन्य के साथ अपनी बांह पर एक और मैचिंग टैटू बनवाया। इसके अलावा, उनकी बोन्स पर उनके पति के नाम का टैटू भी था।

सामंथा और नागा चैतन्य का रिश्ता

सामंथा और नागा चैतन्य पहली बार 2010 में मिले थे। समय के साथ, दोनों के बीच एक खूबसूरत दोस्ती हो गई, जो पूरे पांच साल तक बनी रही। फिर उन्होंने एक-दूजे को डेट करना शुरू कर दिया था। कुछ साल तक डेट करने के बाद उन्होंने 2017 में शादी कर ली थी।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Celeb TattoosCelebrity TattooNaga ChaitanyaSamantha Naga Chaitanya DivorceSamantha PrabhuSamantha ruth prabhuनागा चैतन्यसामंथा नागा चैतन्य तलाकसामंथा प्रभुसामंथा रूथ प्रभुसेलिब्रिटी टैटूसेलेब टैटू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article