• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम हमले की वजह से सलमान खान ने अपना ब्रिटेन टूर किया पोस्टपोन, फैंस से मांगी माफी

हाल ही में, एक्टर सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि पहलगाम अटैक की वजह से उन्होंने अपना अपकमिंग यूके टूर पोस्टपोन कर दिया है।
featured-img

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों को मार दिया गया था। इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा की जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच, एक्टर सलमान खान ने अपना ब्रिटेन का अपकमिंग टूर टाल दिया है।

पहलगाम हमले के कारण सलमान खान ने पोस्टपोन किया अपना ब्रिटेन टूर

28 अप्रैल 2025 को सलमान खान ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर बताया कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, उसके चलते उन्होंने ब्रिटेन का ्पना अपकमिंग टूर टाल दिया है। सलमान को 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में ‘द बॉलीवुड बिग वन’ कार्यक्रम के तहत कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ परफॉर्म करना था, जिनमें माधुरी दीक्षित नेने, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सैनन, सारा अली खान, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल शामिल हैं। सलमान ने इस टूर का एक पोस्टर भी शेयर किया है।

पोस्ट शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, "कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर अत्यंत दुःख के साथ, हमने ये मुश्किल फैसला लिया है कि मैनचेस्टर और लंदन में 4 और 5 मई को होने वाले 'बॉलीवुड बिग वन शो' को पोस्टपोन कर दिया जाए। हम समझते हैं कि हमारे फैंस इस टूर का कितना इंतजार कर रहे थे, फिर भी हमें लगता है कि दुख की इस घड़ी में इस टूर को रोक देना ही सही है। आपको होने वाली किसी भी निराशा या असुविधा के लिए हम सच्चे मन से क्षमा चाहते हैं और आपके सपोर्ट की सराहना करते हैं। शो की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।''

सलमान ने की थी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

बता दें कि सलमान ने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। सलमान ने पोस्ट में लिखा था, ‘‘धरती का स्वर्ग कश्मीर नरक में बदल रहा है, निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदना है। एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है।’’

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज