नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'पापा की हत्या के बाद हर रात वो...' सलमान को लेकर जीशान सिद्दीकी का बड़ा खुलासा

पिछले हफ्ते ही जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी गुट में शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र विस चुनाव में अजित पवार गुट की एनसीपी ने उन्हें बांद्रा ईस्ट विस क्षेत्र से उतारा है।
08:36 PM Oct 28, 2024 IST | Shiwani Singh

दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जीशान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता की हत्या के बाद सलमान खान रोज रात में उन्हें फोन कर हालचाल लेते हैं।

'हमेशा रात को मेरा हाल-चाल पूछते हैं'

बीबीसी हिंदी से बात करते हुए जीशान सिद्दीकी ने बताया कि अभिनेता सलमान खान उनके परिवार के करीबी मित्र हैं। उनके पिता की मृत्यु के बाद सलमान खान उनके लिए एक बड़ा सहारा बने।

जीशान ने कहा कि पिताजी की हत्या के बाद सलमान भाई भी इस बात से बहुत परेशान हुए। पिताजी और सलमान भाई सगे भाइयों की तरह करीब थे। पिताजी के जाने के बाद भी भाई ने बहुत सहारा दिया है। हमेशा रात को मेरा हाल-चाल पूछते हैं। अगर मुझे नींद नहीं आती, तो हम बात करते हैं।

12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या 

66 साल के महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर पटाखे फोड़ते समय हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने बाबा सिद्दीकी को बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारी थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि एनसीपी नेता को सलमान खान के साथ उनकी करीबी दोस्ती के कारण निशाना बनाया गया था।

अजित पवार गुट की NCP में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी 

बता दें कि पिछले हफ्ते ही जीशान सिद्दीकी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी गुट में शामिल हुए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित पवार गुट की एनसीपी ने उन्हें बांद्रा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले वे कांग्रेस में थे। वर्तमान में वह बांद्र ईस्ट से विधायक हैं। अगस्त में महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में कथित क्रॉस-वोटिंग के आरोप में कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था, जिसका उन्होंने पहले खंडन किया था।

ये भी पढ़ेंः

लॉरेंस बिश्नोई हफ्ते में दो दिन रखता है मौन!, जानें कैसे जेल में काट रहा है दिन

जानें अब कौन है लॉरेंस बिश्नोई का नया टारगेंट!, पकड़े गए शूटरों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

जानें अब कौन है लॉरेंस बिश्नोई का नया टारगेंट!, पकड़े गए शूटरों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

Tags :
After Baba Siddique's murderBaba Siddique's murderLawrence Bishnoilawrence bishnoi gang murder baba siddiaueSalman Khan calls Zeeshan SiddiqueSalman Khan calls Zeeshan Siddique every night to check on him. Salman Khan calls Zeeshan Siddique every nightsalman khand and zeeshan siddique newsZeeshan Siddique interviewजीशान सिद्दीकीबाबा सिद्दीकी हत्यालॉरेंस बिश्नोई गैंगसलमान खान कॉल जीशान सिद्दीकीसलमान खान बाबा सिद्दीकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article