• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

साध्वी ऋतंभरा ने बता दिया मोदी सरकार का अगला टारगेट, कहा- जनसंख्या नियंत्रण कानून भी आना चाहिए

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने के बाद जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनना चाहिए।
featured-img

परम शक्ति पीठ की संस्थापक और प्रमुख हिंदू नेता साध्वी ऋतंभरा ने संसद से वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की है। साध्वी ऋतंभरा ने इस बिल को मुस्लिम समुदाय के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के अंदर भी कुछ लोग ऐसे थे, जो चाहते थे कि वक्फ अधिनियम में संशोधन हो, क्योंकि वक्फ बोर्ड के अंदर बैठे लोग अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। अब इस विधेयक के पास होने से मुस्लिम समुदाय में भी खुशी का माहौल है।

कहा, कोई भी अथॉरिटी राष्ट्रहित से ऊपर नहीं हो सकती

साध्वी ऋतंभरा ने यह भी कहा कि कोई भी अथॉरिटी, जो सत्ता के समानांतर काम कर रही हो, वह राष्ट्रहित में नहीं होती। उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी भूमिका हमेशा विरोध करने की रहती है, लेकिन राष्ट्र की भलाई के लिए हमें राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सब लोग एक साथ विचार करें, तभी किसी विषय पर सही निर्णय लिया जा सकता है।

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर साध्वी ऋतंभरा ने की बड़ी टिप्पणी

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पारित होने के बाद जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून आना चाहिए। अगर हम जितने चाहे संसाधन विकसित कर लें, वे हमेशा कम ही पड़ेंगे। इस पर गंभीरता से विचार करना आवश्यक है, और देश में इस पर चर्चा भी हो रही है। जनसंख्या असंतुलन से राष्ट्र को बहुत नुकसान हो सकता है और इस दिशा में काम करना देशहित में है।

Sadhvi Ritambhara News in hindi

राष्ट्रहित के दृष्टिकोण की अहमियत पर जोर

हिंदू नेता ने आगे कहा कि हमें किसी भी राष्ट्रहित के कार्य को हिंदू-मुस्लिम के नजरिए से नहीं देखना चाहिए। जब हम देश के विकास के लिए एकजुट होकर सोचते हैं, तो हमारी सोच संकुचित नहीं होती। केवल राष्ट्रहित को प्राथमिकता देनी चाहिए, न कि किसी विशेष समुदाय के लाभ को। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रहित का मतलब केवल जमीन-जायदाद का हित नहीं होता, बल्कि यह देश के नागरिकों का हित होता है। "जब भी देश में जनसंख्या असंतुलन होता है, तब इसका सबसे ज्यादा असर हिंदू समुदाय पर पड़ता है। चाहे वह कश्मीर हो या अन्य कोई क्षेत्र, जहां भी जनसंख्या का असंतुलन हुआ है, हिंदू समुदाय को ही नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राष्ट्रपति से पुनर्विचार के लिए अपील की, कर दी ये मांग

Waqf Bill: राजनीतिक तापमान हाई! वक्फ बिल पास, बीजेपी को मिली नई ऊर्जा, 50 लोगों की पार्टी में एंट्री

Waqf Bill Reaches SC: वक्फ बिल पर सियासी संग्राम, संसद में मंजूरी के बाद AIMIM ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज