नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sadhguru Brain Surgery: दिल्ली के अपोलो अस्पताल में सद्गुरु जग्गी वासुदेव हुई इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी,रक्तस्राव होने से बिगड़ी थी तबीयत...

Sadhguru Brain Surgery। दिल्ली : ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव की दिल्ली (Sadhguru Brain Surgery) के अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी हुई है। जानकारी के अनुसार उन्हें मस्तिष्क में भारी सूजन और रक्तस्राव के बाद अस्पताल में भर्ती...
08:42 PM Mar 20, 2024 IST | Juhi Jha

Sadhguru Brain Surgery। दिल्ली : ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव की दिल्ली (Sadhguru Brain Surgery) के अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी हुई है। जानकारी के अनुसार उन्हें मस्तिष्क में भारी सूजन और रक्तस्राव के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सद्गुरु पिछले चार हफ्ते से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थे। दर्द के बावजूद उन्होंने अपने दैनिक कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियां जारी रखी। उन्होंने 08 मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर खास कार्यक्रम का भी आयोजन ​कराया था। लेकिन 15 मार्च को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर 17 मार्च को उनकी ब्रेन सर्जरी की गई। वहीं सर्जरी के बाद सद्गुरु ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि ब्रेन सर्जरी के बाद अब उनकी हालात ठीक है।

सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हालत में सुधार :-

ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरु की तबीयत में पहले से काफी सुधार है। हाल ही में सद्गुरु ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस 25 सेकंड के वीडियो में सद्गुरु ने बताया कि ब्रेन सर्जरी के बाद उनकी हालत ठीक है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि डॉक्टरों ने पाया कि 4 सप्ताह से सद्गुरु गंभीर सिरदर्द को नजरअंदाज कर रहे थे और लगातार अपने कार्य में व्यस्त थे। जिसमें महाशिवरात्रि का कार्यक्रम भी शामिल था।

15 मार्च को एमआरआई से पता चला कि मस्तिष्क में भारी रक्तस्राव हो रहा है। इस बीच उन्होंने तेज दर्द को रोकने की दवाई खाकर अपने कार्य को जारी रखा। पोस्ट के अनुसार 17 मार्च की सुअह उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर पता चला कि उनके मस्तिष्क में सूजन है, जो उनकी जान के लिए भी खतरा बन सकती है। जिसके बाद 17 मार्च को ही उनके ब्रेन सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे है।

अपोलो अस्पताल के डॉक्टर का बयान :-

 

दिल्ली अपोलो के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनित सूरी ने बताया कि सद्गुरू लगातार ठीक हो रहे है। हम उनसे मजाक कर रहे थे कि हम जो कर सकते थे हमने किया है लेकिन आप खुद को ठीक कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से हम उनमे सुधार देख रहे है वह हमारी उम्मीद से परे है। वह अब बिल्कूल स्वस्थ्य है और उनका दिमाग और शरीर सामान्य है। वह धीरे धीरे ठीक हो रहे है।

यह भी पढ़ें:- Elvish Yadav Case Update: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को कोर्ट से मिला झटका, इन धाराओं पर हुई सुनवाई

Tags :
DelhiIsha FoundationishafoundationSadguruSadhguru Brain SurgerySadhguru Jaggi Vasudevअपोलो अस्पताल के डॉक्टर का बयानन्यूरोलॉजिस्ट डॉ विनित सूरीसद्गुरु जग्गी वासुदेव की हालत में सुधार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article