• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पहलगाम अटैक से दुखी अरिजीत सिंह ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट, फैंस के पैसे भी किए वापस

हाल ही में, सिंगर अरिजीत सिंह ने बताया कि पहलगाम अटैक से आहत होकर उन्होंने चेन्नई में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया है।
featured-img

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आहत है। हर कोई पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है। इस बीच, खबरें हैं कि इस हमले से दुखी सिंगर अरिजीत सिंह ने चेन्नई म्यूजिक कॉन्सर्ट को कैंसिल कर दिया। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी।

अरिजीत सिंह ने कैंसिल किया चेन्नई कॉन्सर्ट

अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हाल की दुखद घटनाओं के देखते हुए, आयोजकों और कलाकारों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले अपकमिंग शो को कैंसिल कर दिया जाए।''

फैंस के पैसे भी किए वापस

इतना ही नहीं, अरिजीत सिंह ने यह भी बताया है कि जो लोग कॉन्सर्ट के लिए टिकट खरीद चुके थे, उन्हें भी शो कैंसिल होने की वजह से पैसे लौटा दिए गए हैं। उन्होंने लिखा है, “सभी टिकट खरीदने वाले लोगों को पैसे वापस कर दिए जाएंगे। उनकी टिकट की कीमत उन्हें ऑटोमेटिक वापस मिल जाएगा।''

एक्टर अर्जुन रामपाल ने भी जताया दुख

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई दुखी है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और दुख जता रहे हैं। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी इस आतंकवादी हमले पर गुस्सा जाहिर किया और इसे कायरतापूर्ण व घिनौना कार्य बताया।

एक्टर ने लिखा, “जो खुद का बचाव नहीं कर सकते थे, उन निर्दोष लोगों पर हमला कायरतापूर्ण और घिनौना कृत्य है। सोचिए कि आपके परिवार का कोई व्यक्ति खुशियां मनाने के लिए छुट्टी पर जाता है और कभी वापस नहीं आता, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह धर्म विशेष से है! ऐसा नुकसान सहने वाले दुखी परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। उन कायरों के लिए रिकॉर्ड को फिर से ऑन करते हैं, 'कश्मीर भारत में है और हमेशा रहेगा। इसमें कुछ भी बदलाव नहीं होगा।''

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज