नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rule Change: 1 मई से देश में होने वाले हैं ये 5 बड़े बदलाव, क्या जनता की जेब पर पड़ेगा असर?

Rule Change: आज अप्रैल महीने का अंतिम दिन है और कल से नया महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने की तरह मई (May 2025) भी कई बड़े बदलावों के साथ शुरू होने जा रहा है।
04:15 PM Apr 30, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Rule Change: आज अप्रैल महीने का अंतिम दिन है और कल से नया महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने की तरह मई (May 2025) भी कई बड़े बदलावों के साथ शुरू होने जा रहा है। इसका असर जनता की हर जेब पर पड़ सकता है। 1 मई 2025 से लागू होने वाले बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर ATM से पैसे निकालने तक के नियम शामिल हैं। आइए ऐसे ही 5 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पहला परिवर्तन - LPG प्राइस पर नजर

हर महीने की तरह मई के पहले दिन ऑयल मार्केट कंपनियां एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन करने वाली है। 1 मई को LPG Cylinder के नए प्राइस जारी किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले बीते महीने जहां 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती देखने को मिली थी, तो वहीं शुरुआती हफ्ते में ही सरकार ने रसोई गैस की कीमतों पर आम जनता को झटका दिया और 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ा दिया गया। ऐसे में पहली तारीख को लोगों की नजर LPG Price पर होगी।

दूसरा परिवर्तन- ATF-CNG-PNG के दाम

LPG Gas Cylinder की कीमतों में संशोधन के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव करती हैं। एटीएफ की कीमतों में किसी भी घट-बढ़ का असर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के खर्च पर पड़ता है। इसके साथ ही 1 मई को सीएनजी व पीएनजी के दामों में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

तीसरा परिवर्तन - ATM से निकासी

अगर आप कैश निकालने के लिए एटीएम (ATM) मशीन का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर 1 मई 2025 से आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते दिनों भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रस्ताव पर फीस बढ़ाने की अनुमति दी थी। ऐसे में पहली तारीख से अगर अगर ग्राहक अपने होम बैंक के ATM के बजाय किसी दूसरे नेटवर्क के बैंक एटीएम से पैसे निकालने पर लोगों को ट्रांजेक्शन पर 17 रुपये की जगह 19 रुपये चार्ज देना होगा। इसके अलावा किसी दूसरे बैंक के ATM से बैलेंस चेक करने पर 6 रुपये की जगह 7 रुपये शुल्क लगेगा।

कई बड़े बैंकों ने अपनी वेबसाइट पर फ्री-लिमिट के बाद ट्रांजैक्शंस पर लगने वाले चार्ज के बारे में जानकारी देना भी शुरू कर दिया है. HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, Free Transaction Limit से अधिक लेनदेन होने पर 1 मई 2025 से 21 रुपये टैक्‍स की एटीएम लेनदेन शुल्क को अब बढ़ाकर 23 रुपये टैक्‍स किया जाएगा. वहीं पीएनबी (PNB) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) एटीएम से कैश विड्रॉल पर 23 रुपये का शुल्क लगेगा.

चौथा परिवर्तन - रेलवे टिकट बुकिंग का नियम

1 मई 2025 से होने वाला चौथा तीसरा परिवर्तन भारतीय रेलवे से जुड़ा है। दरअसल, रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया जा रहा है और अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। मतलब आप वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर कोच में यात्रा नहीं कर सकते हैं। वहीं, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।

पांचवां परिवर्तन- RRB योजना होगी लागू 

मई महीने के पहले दिन एक और बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, 1 मई 2025 से देश के 11 राज्यों में 'One State-One RRB' स्कीम लागू होने जा रही है। इसके तहत हर राज्य में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। इससे बैंकिंग सेवाएं और भी बेहतर होंगी और ग्राहकों को पहले से और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी। यह परिवर्तन अन्य राज्यों में लागू हो सकता है।

ये भी पढ़ें:

हाफिज का सीक्रेट ठिकाना, लश्कर मुख्यालय, मसूद का टेरर कैंप, आसिम मुनीर का सेना मुख्यालय… इन टारगेट्स पर रहेगी भारत की नजर

कश्मीर में 17 साल से छुपा बैठा था पाकिस्तान का ‘ओसामा’! आधार से लेकर वोटर ID तक सब बना डाला… अब हुआ बड़ा खुलासा!

Tags :
1st May Rule ChangeATF PriceATM FEE HIKEATM fee hike India 2025ATM Fee HileATM Rule ChangeATM transaction charges IndiaATM withdrawal charges increaseBalance inquiry charges ATMBank ATM fees IndiaBest ways to withdraw cash without high ATM feesCash withdrawal fee increaseCNG-PNG PriceHDFC BankHDFC Bank ATM ChargeHow much are ATM charges in India 2025How to avoid extra ATM charges in Indiaindian railwayIndusInd BankInterchange fee ATMLPGlpg cylinder priceLPG PriceNPCI ATM fee revisionPNB ATM ChargeRailway Rule ChangeRailway Ticket Booking RuleRBI ATM charges updateRBI new rules on ATM withdrawal feesRRB SchemeRRB Scheme From 1st MayRule ChangeRule Change For ATMRule Change From 1st MayRule Change NewsSBISBI ATMSBI ATM ChargesUtility ImageUtility Latest NewsUtility NewsUtility News In HindiUtility News UpdateUtility PhotoWhite-label ATM operators IndiaWhy are ATM fees increasing in Indiaआरआरबी स्कीमएटीएफ के दामएटीएमएटीएम रूल चेंजएटीएम से पैसे निकालना महंगाएलपीजी रेटएलपीजी सिलेंडर प्राइसबिजनेस की खबरबिजनेस न्यूजयूटिलिटी न्यूजरूल चेंजरेलवे टिकट बुकिंग रूलसीएनजी के दाम

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article