• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

RSS नेता भैयाजी जोशी का बड़ा बयान, ‘छत्रपति शिवाजी ने ही बनवाई थी अफजल खान की कब्र’

भैयाजी जोशी ने औरंगजेब के कब्र विवाद पर एक और महत्वपूर्ण टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श हमेशा हमारे सामने है।
featured-img

हाल ही में मुग़ल सम्राट औरंगजेब की कब्र को लेकर उठे विवाद पर वरिष्ठ RSS नेता सुरेश 'भैयाजी' जोशी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को बिना वजह तूल दिया जा रहा है और यह कोई नई बात नहीं है। जोशी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा, “जिन्हें श्रद्धा है, वे अपनी आस्था के अनुसार उस कब्र पर जाएंगे।”

कहा, अनावश्यक रूप से उठाया गया यह विवाद

राज ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख, ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए औरंगजेब की कब्र को लेकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिशों की निंदा की। उन्होंने कहा कि "इतिहास को जाति और धर्म के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।” इसके बाद भैयाजी जोशी ने भी इस विषय पर अपनी राय व्यक्त की और कहा कि इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से उठाया गया है। उनका कहना था, "जो लोग श्रद्धा रखते हैं, वे उस स्थान पर जाएंगे।"

Afzal Khan grave

अफजल खान की कब्र है छत्रपति शिवाजी की उदारता का उदाहरण

भैयाजी जोशी ने औरंगजेब के कब्र विवाद पर एक और महत्वपूर्ण टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का आदर्श हमेशा हमारे सामने है। शिवाजी महाराज ने अफजल खान की कब्र बनवाने की अनुमति दी थी, जो भारत की उदारता और समावेशिता का प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा, "कब्र बनी रहेगी, और जो भी जाना चाहेगा, जाएगा"

राज ठाकरे ने भी की तीखी टिप्पणी

मुंबई में एक वार्षिक गुड़ी पड़वा रैली में राज ठाकरे ने इतिहास को लेकर फैलाए जा रहे भ्रामक संदेशों पर चिंता जताई। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी कि सोशल मीडिया से इतिहास का अध्ययन न करें और इसके बजाय विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें। राज ठाकरे ने यह भी कहा कि, "हमें पानी के स्रोतों और पेड़ों की चिंता नहीं है, लेकिन हमें औरंगजेब की कब्र की चिंता है?" उनका मानना था कि कुछ राजनेता ऐसे मुद्दों को उभारकर राजनीतिक फायदा उठाते हैं, जो समाज में विभाजन पैदा करते हैं।

raj thackeray

शिवाजी और औरंगजेब का संघर्ष का किया जिक्र

राज ठाकरे ने औरंगजेब के खिलाफ महाराष्ट्र के संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि मुग़ल शासक ने 27 साल तक मराठों से लड़ाई की और छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह असफल रहा। "औरंगजेब शिवाजी नामक विचार को समाप्त करना चाहता था," उन्होंने कहा। ठाकरे ने यह भी बताया कि शिवाजी के बेटे, संभाजी महाराज ने आगरा से भागते हुए औरंगजेब के बेटे को शरण दी थी, जो मराठों के साथ उनके संघर्ष की गहरी कहानी को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:

Aurangzeb Tomb Controversy: औरंगजेब की कब्र पर आर-पार, VHP-बजरंग दल ने किया तोड़ने का ऐलान, हाइ अलर्ट पर महाराष्ट्र

'स्वर्ग हाउसफुल, नर्क खाली' महाकुंभ को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी का विवादित बयान

Maharashtra Budget 2025: 16 लाख नई नौकरियों से लेकर मुंबई एयरपोर्ट तक, जानिए क्या है खास?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज