• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अब दोबारा नहीं फंसूंगी! रिवर्स बंजी जंपिंग में दीदी की फटी, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी

'रिवर्स बंजी जंपिंग में दीदी की फटी, चीखें सुन बच्चा भी रोया! वायरल वीडियो में देखें कैसे हुआ दीदी का बुरा हाल, हंसी नहीं रुकेगी।'
featured-img

दोस्तों, घूमने का शौक तो हर किसी को होता है, लेकिन ये शौक पूरा होगा या नहीं, ये आपकी जेब और जिगर पर डिपेंड करता है। कुछ लोग तो बस मौज लेने के चक्कर में ऐसी-ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि बाद में पछतावा ही हाथ लगता है। ऐसा ही कुछ हुआ एक दीदी के साथ, जो नेचर की गोद में घूमने गई थीं और वहां रिवर्स बंजी जंपिंग का भूत सवार हो गया। अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसी भी आती है और थोड़ा सा तरस भी। यूजर्स तो बस मजे ले रहे हैं, कोई कमेंट्स में हंस रहा है तो कोई दीदी के हौसले की दाद दे रहा है।

दीदी के साथ हुआ बुरा हाल

तो हुआ ये कि दीदी घूमते-घूमते रिवर्स बंजी जंपिंग के काउंटर पर पहुंच गईं। वहां का माहौल देखकर लगा कि भई, चिल मारते हैं, कुछ तूफानी करते हैं। लेकिन जैसे ही रस्सियां बंधीं, दीदी की सिट्टी-पिट्टी गुम। आंखें बंद, शायद मन ही मन भगवान को याद करने लगीं। फिर अटेंडर ने रस्सी को एक झटका मारा और दीदी आसमान में तीर की तरह उछल गईं। बस, फिर शुरू हुआ चीखना-चिल्लाना। "भाई, उतार दे, अब नहीं करना!" - दीदी की हालत ऐसी कि देखने वाले हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। रस्सी थमने में टाइम लगा, और तब तक दीदी की जान हलक में अटकी रही।

बच्चे ने भी मचा दिया कोहराम

नीचे खड़ा दीदी का छोटा बच्चा अपनी मम्मी को आसमान में चीखते-रोते देख खुद भी फूट-फूटकर रोने लगा। लेकिन दीदी को तो अपनी जान बचाने की पड़ी थी, वो आंखें बंद करके बस किसी तरह खुद को संभालने की कोशिश में लगी रहीं। वीडियो देखकर साफ है कि अब दीदी दोबारा इस झंझट में नहीं फंसेंगी। यूजर्स भी कमेंट्स में लिख रहे हैं - "दीदी का जिगर तो सलाम करने लायक है, पर अब शायद घूमने का प्लान कैंसिल!"

ये भी पढ़ें:चीन और अमेरिका में हो जाए सीधी जंग तो कौन पड़ेगा भारी? किसके पास कितनी ताकत है, जानिए सबकुछ

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज