नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Relationship Tips: पार्टनर में बिहेव में दिखने लगे ये बदलाव तो समझ ले कि रिश्ता होने वाला है खत्म

Relationship Tips: आज के समय में रिश्तों में तेजी से बदलाव नजर (Relationship Tips) आ रहे है। प्यार और विश्वास हर रिश्तें को बनाए रखने का मूल आधार माने जाते थे। लेकिन आज के समय में रिश्तें में प्यार तो...
03:00 PM Apr 13, 2024 IST | Juhi Jha

Relationship Tips: आज के समय में रिश्तों में तेजी से बदलाव नजर (Relationship Tips) आ रहे है। प्यार और विश्वास हर रिश्तें को बनाए रखने का मूल आधार माने जाते थे। लेकिन आज के समय में रिश्तें में प्यार तो दूर भरोसा करना भी मुश्किल हो गया है। किसी भी व्यक्ति के लिए अपना जीवनसाथी चुनना आसान नहीं होता और बिना सोचे समझे शादी करने से जिंदगी बर्बाद हो सकती है।

कई बार देखा जाता है कि शादी से पहले पार्टनर साथ जीवन अच्छा चल रहा होता है लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पार्टनर के बिहेव में बदलाव नजर आने लगते है। अगर आप भी ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे है तो इन बातों को नजरअंदाज करना सही नहीं है। आइए जानते है पार्टनर की कौनसी आदतों को देखते हुए उस रिश्ते से बाहर निकल जाना सही है।

पार्टनर का झूठ बोलना

किसी भी रिश्ते का आधार विश्वास होता है लेकिन जब आपके पार्टनर को आप में रूचि खत्म होने लगती है तो वह आपसे कई बातें छुपाने लगता है और इसके लिए वह झूठ का सहारा लेता है। हर बात पर झूठ बोलने से रिश्ते में भी दरार आने लगती है और दोनों मानसिक रूप से परेशान रहने लगते है। ऐसी परिस्थिति में ए​क दूसरे से अलग हो जाना ही बेहरत वि​कल्प होता है।

पार्टनर का मजाक बनाना

पार्टनर्स के बीच में हंसी मजाक करना आम बात है और एक रिश्ते को हेल्दी बनाएं रखने के​ लिए हल्का फुल्का मजाक जरूरी भी माना जाता है। लेकिन जब यह मजाक कई लोगों के सामने आपको नीचा दिखाने या फिर आपकी बातों,आदतों और बुराईयों को लेकर बनाया जाने लगे तब यह बात सही नहीं है। रिश्ते में उतार चढ़ाव के दौरान कई बार पार्टनर की अच्छाईयां और बुराईयां दोनों नजर आती है और इसी बात को लेकर पार्टनर मजाक बनाने लगते है। ऐसे रिश्ते में एक दूसरे के लिए सम्मान और आदर भी नहीं रहता। तो उस रिलेशनशिप को आगे लेकर जाने का कोई फायदा नहीं है।

नजरअंदाज करना

किसी भी रिश्ते के टूटने की शुरूआत तब होती है जब आपका पार्टनर आपको नजरअंदाज करने की कोशिश करता है। हर रिश्ते को मजबूत और गहरा बनाने के लिए उसे प्यार के साथ समय देना जरूरी होता है। लेकिन आपका पार्टनर आपको समय देने की जगह सिर्फ बहाने दे रहा है तो समझ जाए कि उन्हें अब इस रिश्ते में कोई ​रूचि नहीं है।

यह भी पढ़े:  माता पिता की ये मामूली ग​लतियां बच्चे को बना देती है जिद्दी?

Tags :
better relationship tipscouple Relationship TipsLove Relationship Tipsnotice these behaviour in your partnerRelationship TipsRelationship Tips for CoupleRelationship tips for couplesRelationship tips in hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article