नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

गूगल मैप्स पर मिलेगा मेट्रो ट्रेन का रियल टाइम अपडेट, AI से सफर होगा आसान

गूगल मैप्स ने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियो के सफर को आसान बनाने के लिए AI का सहारा लिया है। अब गूगल मैप्स पर आप मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग चेक कर सकते हैं।
11:01 PM Jan 05, 2025 IST | Girijansh Gopalan
एआई के जरिए यात्री जानेंगे मेट्रो का रियल टाइमटेबल

देश के सभी महानगरों में मेट्रों लोगों की एक जरूरत बन चुकी है। ऐसे ही राजधानी दिल्ली में तो मेट्रो रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन अब राजधानी दिल्ली-एनसीआर के यात्री मेट्रो का सफर आसान बनाने के लिए AI का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, अब AI के जरिए पॉपुलर नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स पर आपको मेट्रो ट्रेन का टाइमटेबल दिखाएगा। आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली-एनसीआर मेट्रो में आप कैसे AI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो का रियल टाइम जानने के लिए AI का इस्तेमाल

दिल्ली-एनसीआर में अब यात्री ट्रेन का रियल टाइमटेबल जान सकते हैं। एआई के जरिए पॉपुलर नेविगेशन ऐप गूगल मैप्स पर आपको मेट्रो ट्रेन का टाइमटेबल दिखाएगा। इससे यात्रियों को पता चल सकता है कि मेट्रो ट्रेन उनके स्टेशन पर कब आएगी। इतना ही नहीं यात्रियों को इस दौरान ट्रेन के इंतजार में दौड़ना नहीं पड़ेगा और वो आसानी से जा सकते हैं। इससे यात्रिओं का टाइम भी बचेगा। बता दें कि अभी तक गूगल मैप्स यूजर्स को रास्ता दिखाता था, लेकिन अब मेट्रो का टाइमटेबल मिलने से यात्रियों भी राहत मिलेगा और समय बचेगा।

गूगल मैप्स पर कोच्चि मेट्रो का भी टाइमटेबल

बता दें कि सिर्फ दिल्ली-एनसीआर मेट्रो का ही टाइमटेबल गूगल मैप्स पर नहीं दिखाएगा। बल्कि कोच्चि मेट्रो का भी टाइमटेबल गूगल मैप्स पर नजर आएगा। कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड ने गूगल मैप्स पर मेट्रो के डिटेल्ड टाइमटेबल और प्लेटफॉर्म की जानकारी दी है। जिसके बाद कोच्चि मेट्रो में सफर करने वाले यात्री भी आसानी से मेट्रो ट्रेन का शेड्यूल पहले से ही चेक करके सफर कर सकते हैं।

कैसे देख सकते हैं गूगल मैप्स पर मेट्रो का टाइमटेबल ?

बता दें कि गूगल मैप्स पर मेट्रो ट्रेन का टाइमटेबल आप आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल मैप्स ऐप खोलना होगा और सर्च बार में अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम टाइप करना होगा। इसके बाद आप जैसे ही मेट्रो स्टेशन पर टैप करते हैं, आपको मेट्रो का टाइमटेबल नजर आना शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं इसके अलावा आप डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करके पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑप्शन चुन सकते हैं. इससे मेट्रो के रूट, टाइमिंग और अन्य जानकारी दिखाई देती हैं. इस दौरान आप जिस मेट्रो स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ेंगे और जिस स्टेशन पर उतरेंगे वो मेट्रो स्टेशन चुनेंगे। जिसके बाद आपको अगली ट्रेन के डिपार्चर टाइम, आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल, टिकट का अनुमानित किराया और सफर में लगने वाला कुल समय दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें:मौलाना बरेलवी के बयान पर भड़की VHP, कहा – ‘जिन्ना के रास्ते पर चल रहे हैं ये मौलाना’

Tags :
AI से सफर होगा आसानcheck the timing of metro train on Google MapsGoogle Maps has made traveling in metroLakhs of people in Delhi-NCR travel by metro every dayreal time update of metro train will be available on Google Mapstimetable of metro on Google Maps. Metros in all the metros of the countrytraveling will be easy with AIगूगल मैप्स ने मेट्रो में सफरगूगल मैप्स पर मिलेगा मेट्रो ट्रेन का रियल टाइम अपडेटगूगल मैप्स पर मेट्रो का टाइमटेबलगूगल मैप्स पर मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग चेकदिल्ली-एनसीआर में लाखों लोग रोजाना मेट्रो से सफरदेश के सभी महानगरों में मेट्रों

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article