नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अब RBI को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

स्कूलों और विमानों को मिल रही धमकियों के बीच आज भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है।
12:40 PM Dec 13, 2024 IST | Shiwani Singh
rbi receives bomb threat mail

देश में धमकी भरे कॉल, मैसेज और ई-मेल आने का सिलसिला लगातार जारी है। स्कूलों और विमानों को मिल रही धमकियों के बीच आज भारतीय रिजर्व बैंक (rbi) को बम से उड़ाने की धमकी (rbi receives bomb threat) भरा मेल आया है। बता दें कि रुसी भाषा में आई इस धमकी भरा मेल RBI गवर्नर के मेल आईडी पर भेजा गया है। मेल की जानकारी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पहले भी मिली थी धमकी

जानकारी के मुताबिक, पिछले महीने नवंबर में भी भारतीय रिजर्व बैंक के ग्राहक सेवा विभाग को धमकी भर कॉल आया था। धमकी रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर दी गई थी। धमकी भरे कॉल में शख्त ने कहा था कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बोल रहा है। फिर उसने यह बोलते हुए फोन रख दिया था कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है।

दिल्ली के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी

वहीं आज दिल्ली के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ान की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए पश्चिम विहार का भटनागर पब्लिक स्कूल, श्रीनिवासपुरी का कैम्ब्रिज स्कूल, ईस्ट ऑफ कैलाश का दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी का दिल्ली पब्लिक स्कूल, सफदरजंग एन्क्लेव का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल और रोहिणी का वेंकटेश पब्लिक स्कूल को भेजा गया है।

ईमेल में क्या लिखा था?

धमकी वाले ईमेल में लिखा था, "यह मेल आपको सूचित करने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक रखे गए हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के बैग नियमित रूप से जांचते नहीं हैं, जब वे स्कूल परिसर में प्रवेश करते हैं। इस गतिविधि में एक गुप्त डार्क वेब समूह और कई 'रेड रूम्स' शामिल हैं। बम इतने शक्तिशाली हैं कि वे इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने में सक्षम हैं।"

ईमेल में आगे कहा गया, "यह गोपनीय है कि ये बम 13 दिसंबर या 14 दिसंबर को विस्फोट करेंगे। लेकिन ये निश्चित है कि बम अभी लगाए गए हैं। हमें पूरा यकीन है कि आप स्कूल के शुरू होने पर अपने छात्रों के बैग्स की जांच नहीं करते हैं और आप सभी स्कूलों का समय एक जैसा है। हमारी मांगों को पूरा करने के लिए इस ईमेल का जवाब दें, अन्यथा बम को विस्फोट कर दिया जाएगा।"

Tags :
RBIrbi bomb threat mailrbi bomb threat newsrbi receives bomb threat mailआरबीआईआरबीआई बम की धमकीभारतीय रिजर्व बैंकमुंबई पुलिसरिजर्व बैंकरिजर्व बैंक बम की धमकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article