Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर जमकर हंगामा, रविशंकर प्रसाद ने किसे दिखाया आईना?
Waqf Amendment Bill: नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी है। इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हो रहा है। पक्ष-विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। सदन में वक्फ बिल पर चर्चा की शुरुआत केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने की। इसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता गौरव गोगोई ने चर्चा में भाग लिया।
रविशंकर ने लगा दी विपक्ष की क्लास
गोगोई के बाद पाटलीपुत्र से सांसद रविशंकर प्रसाद ने हिस्सा लिया। रविशंकर प्रसाद ने इस दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी, पासमांदा मुसलमान, शाह बोना, अशफाक उल्लाह खान, सानिया मिर्जा का जिक्र करते हुए अपनी बात रखी। रविशंकर प्रसाद ने उन सभी आरोपों को खारिज किाय कि बीजेपी मुस्लिमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जब मोहम्मद शमी फास्ट बॉलिंग करके आउट करता है तो पूरा देश ताली बजाता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सानिया मिर्जा टेनिस में भारत का नाम ऊंचा करती हैं तो हम सभी खुश होते हैं।
देश बदल रहा है, हमें भी बदलना होगा
रविशंकर यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि मुसलमानों के आदर्श मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद और अशफाक उल्लाह खान होंगे। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें तय करना होगा कि यह देश बदल रहा है। कांग्रेस कहां थी, कहां चली गई, देख लीजिए अखिलेश जी। रविशंकर प्रसाद बोले कि यह धर्म से जुड़ा मामला नहीं है। वक्फ की प्रॉपर्टी हम नहीं लूटने देंगे। वक्फ बिल किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है। वोटों की राजनीति में कांग्रेस इसका विरोध कर रही है लेकिन अब वोटों की सौदागिरी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी बदलाव आए हैं।
यह भी पढ़ें:
- MP Congress Committee : कांग्रेस की मजबूती के लिए नया प्रोजेक्ट तैयार, क्या राहुल गांधी की मॉनिटरिंग से गुटबाजी हो जाएगी कम?
- वक्फ क्या है और नया Waqf Bill बन गया कानून तो किसे होगा फायदा? जानिए कानून की पूरी ABCD
- Waqf Amendment Bill Live Updates: वक्फ विधेयक पर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस, भाजपा ने पूछा- वक्फ जमीन पर कितने स्कूल, अस्पताल बनें