नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सोने की तस्करी में गिरफ्तार रान्या राव ने किए बड़े खुलासे, कई रसूखदारों के नाम आए सामने

कन्नड़ फिल्मों की हिरोइन रान्या राव की गिरफ्तारी से सोने की तस्करी का बड़ा रैकेट उजागर हुआ। DRI जांच में कई रसूखदारों के नाम सामने आए। पढ़ें पूरी खबर।
11:28 PM Mar 09, 2025 IST | Girijansh Gopalan

कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस और कर्नाटक के डीजीपी की बेटी रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद सोने की तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। जांच के दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले नाम लिए हैं, जिससे यह मामला और गहराता जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए तीन अन्य तस्करों से भी इस केस का कनेक्शन जुड़ गया है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की पूछताछ में सामने आया है कि इन दोनों मामलों का मास्टरमाइंड एक ही शख्स हो सकता है। अब एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गई हैं।

तस्करी में अकेली नहीं रान्या, बड़े नाम शामिल

जांच में पता चला है कि रान्या राव इस रैकेट में अकेली नहीं हैं, बल्कि कई बड़े और रसूखदार लोग भी इसमें शामिल हैं। ये लोग विदेशों से भारी मात्रा में सोना लाते हैं और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बिना शक के एयरपोर्ट से बाहर निकल जाते हैं। DRI के अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से एक्टिव है और अब तक करोड़ों का सोना अवैध तरीके से देश में लाया जा चुका है।

दिल्ली एयरपोर्ट से भी मिले तस्करी के सुराग

रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद मामला और पेचीदा हो गया, जब दिल्ली एयरपोर्ट पर भी ठीक उसी तरीके से सोने की तस्करी में तीन लोगों को पकड़ा गया। इन तस्करों के पास से भी वही पैटर्न वाले सोने के बिस्किट बरामद हुए, जैसे रान्या के पास से मिले थे। इससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों केस आपस में जुड़े हुए हैं और यह एक संगठित गिरोह का काम है।

अंतरराष्ट्रीय गिरोह की भूमिका आई सामने

दिल्ली में पकड़े गए तीनों आरोपी म्यांमार से सोने की खेप लेकर आए थे। उनके जूतों में 2 किलो 158 ग्राम सोना छिपाकर रखा गया था। वहीं, रान्या राव दुबई से आई थीं और उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद हुए थे। DRI को शक है कि ये लोग सिर्फ मोहरे हैं और इस पूरे खेल को एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय गिरोह ऑपरेट कर रहा है। अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क के पीछे कौन लोग हैं और कैसे यह सिस्टम काम करता है।

ये भी पढ़ें:Education loan : पढ़ाई के खर्च के लिए कर्ज का सहारा, जानिए कैसे करें एजुकेशन लोन के लिए आवेदन

 

 

Tags :
Bollywood Actress SmugglingDRI InvestigationDubai Gold SmugglingGold SmugglingGold Smuggling CaseGold Smuggling IndiaGold Smuggling NetworkKarnataka newsRanya Rao NewsSmuggling Racketकर्नाटक समाचारडीआरआई जांचतस्करी रैकेटदुबई सोने की तस्करीबॉलीवुड अभिनेत्री की तस्करीभारत में सोने की तस्करीरान्या राव समाचारसोने की तस्करीसोने की तस्करी नेटवर्कसोने की तस्करी मामला

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article