Saturday, March 15, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

सोने की तस्करी में गिरफ्तार रान्या राव ने किए बड़े खुलासे, कई रसूखदारों के नाम आए सामने

कन्नड़ फिल्मों की हिरोइन रान्या राव की गिरफ्तारी से सोने की तस्करी का बड़ा रैकेट उजागर हुआ। DRI जांच में कई रसूखदारों के नाम सामने आए। पढ़ें पूरी खबर।
featured-img

कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस और कर्नाटक के डीजीपी की बेटी रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद सोने की तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। जांच के दौरान उन्होंने कई चौंकाने वाले नाम लिए हैं, जिससे यह मामला और गहराता जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए तीन अन्य तस्करों से भी इस केस का कनेक्शन जुड़ गया है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की पूछताछ में सामने आया है कि इन दोनों मामलों का मास्टरमाइंड एक ही शख्स हो सकता है। अब एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गई हैं।

तस्करी में अकेली नहीं रान्या, बड़े नाम शामिल

जांच में पता चला है कि रान्या राव इस रैकेट में अकेली नहीं हैं, बल्कि कई बड़े और रसूखदार लोग भी इसमें शामिल हैं। ये लोग विदेशों से भारी मात्रा में सोना लाते हैं और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बिना शक के एयरपोर्ट से बाहर निकल जाते हैं। DRI के अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से एक्टिव है और अब तक करोड़ों का सोना अवैध तरीके से देश में लाया जा चुका है।

दिल्ली एयरपोर्ट से भी मिले तस्करी के सुराग

रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद मामला और पेचीदा हो गया, जब दिल्ली एयरपोर्ट पर भी ठीक उसी तरीके से सोने की तस्करी में तीन लोगों को पकड़ा गया। इन तस्करों के पास से भी वही पैटर्न वाले सोने के बिस्किट बरामद हुए, जैसे रान्या के पास से मिले थे। इससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों केस आपस में जुड़े हुए हैं और यह एक संगठित गिरोह का काम है।

अंतरराष्ट्रीय गिरोह की भूमिका आई सामने

दिल्ली में पकड़े गए तीनों आरोपी म्यांमार से सोने की खेप लेकर आए थे। उनके जूतों में 2 किलो 158 ग्राम सोना छिपाकर रखा गया था। वहीं, रान्या राव दुबई से आई थीं और उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद हुए थे। DRI को शक है कि ये लोग सिर्फ मोहरे हैं और इस पूरे खेल को एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय गिरोह ऑपरेट कर रहा है। अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस नेटवर्क के पीछे कौन लोग हैं और कैसे यह सिस्टम काम करता है।

ये भी पढ़ें:Education loan : पढ़ाई के खर्च के लिए कर्ज का सहारा, जानिए कैसे करें एजुकेशन लोन के लिए आवेदन

ट्रेंडिंग खबरें

"सबका हिसाब जल्द होगा…" गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर पर लॉरेंस के भाई अनमोल ने दी धमकी

पाकिस्तान ट्रेन हाइजैक में किसका हाथ? पाक के आरोपों पर भारत ने दे डाली ये नसीहत: "दुनिया को पता है..."

सुनीता विलियम्स को वापिस लाने के लिए SpaceX ने लांच किया मिशन, जानें क्या है पूरा प्लान

15,845 बांग्लादेशी और रोहिंग्या अवैध प्रवासियों के बने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, किरीट सोमैया ने दी जानकारी

भाषा विवाद पर गरजे पवन कल्याण – 'उत्तर-दक्षिण में मतभेद भूलकर एकता को अपनाएं'

चैत्र नवरात्रि की इस दिन से होगी शुरुआत, जानें घटस्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

बरसाना में होली के नाम पर हुड़दंग! तुषार शुक्ला का फूटा गुस्सा – ‘लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स को ही टारगेट क्यों करते हो?’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज