• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ranveer Allahbadia News: रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने लगा झटका, पासपोर्ट वाली मांग याचिका खारिज

Ranveer Allahbadia News: रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा। उनकी पासपोर्ट जारी करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।
featured-img

Ranveer Allahbadia News: नई दिल्ली। चर्चित यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पासपोर्ट जारी करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया। महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश वकील ने कहा कि मामले में 2 सप्ताह में जांच पूरी हो जाएगी। लिहाजा पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश नही दिया जाना चाहिए। रणवीर इलाहाबादिया की गिरफ्तारी पर लगी रोक फिलहाल जारी रहेगी।

शो पर लगाई थी रोक

बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकॉस्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया है। इस बीच, रणवीर ने सोशल मीडिया पर दो बार माफी मांग ली है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया 7 मार्च को गुवाहाटी में असम पुलिस के सामने पेश हुए।

नैतिकता का पढ़ाया पाठ

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले को लेकर गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह एक अन्य यूट्यूबर आशीष चंचलानी से पूछताछ की थी। यूट्यूबर क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे थे। आशीष चंचलानी से यहां काफी देर तक पूछताछ की गई। सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को इस शर्त पर अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की परमिशन दी कि वह “शालीनता और नैतिकता के मानकों” को बनाए रखेंगे। अदालत ने स्पष्ट किया कि इलाहाबादिया के शो में उन कार्यवाहियों पर टिप्पणी नहीं होनी चाहिए जो अदालत में विचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल पर आर-पार की लड़ाई! कल 12 बजे होगा सता बनाम विपक्ष का महासंग्राम

यह भी पढ़ें: Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस, ऑडियंस को मिला नोटिस!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज