नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सपा सांसद के घर पर करणी सेना का गुस्सा फूटा, लाठी-डंडों से किया हमला, माहौल गरमाया!

समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान...
03:58 PM Mar 26, 2025 IST | Rajesh Singhal

Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद करणी सेना भड़क उठी। इस गुस्से का असर आगरा में देखने को मिला, जहां करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सांसद के घर पर हमला बोल दिया। (Rana Sanga Controversy) प्रदर्शनकारियों ने घर के बाहर पथराव किया, बेरिकेडिंग तोड़ दी, और वहां खड़ी गाड़ियों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी कारों के शीशे तोड़ते और घर में रखे फर्नीचर को नुकसान पहुंचाते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिस...करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

जब करणी सेना के कार्यकर्ता सांसद के घर के बाहर हंगामा कर रहे थे, तब पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। हालांकि, भारी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों को काबू करने में पुलिस असफल रही। करणी सेना और पुलिस के बीच झड़प हो गई, लेकिन पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने में नाकाम साबित हुई। हालात को बिगड़ता देख इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर क्या कहा था?

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान कहा था कि "बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था।" इस बयान के बाद राजपूत संगठनों और करणी सेना में आक्रोश फैल गया। करणी सेना ने इस बयान को राजपूत समाज का अपमान बताया और इसके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए।

राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश तक विरोध प्रदर्शन

सपा सांसद के बयान पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कई अन्य नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस बयान का असर सिर्फ आगरा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी करणी सेना ने विरोध प्रदर्शन किया।

करणी सेना ने सपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ इनाम की घोषणा भी कर दी। करणी सेना ने ऐलान किया कि "जो भी सांसद के मुंह पर कालिख पोतेगा और उन्हें जूते मारेगा, उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।"

रामजी लाल सुमन ने दी सफाई

विवाद बढ़ने के बाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि "मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि बाबर को राणा सांगा ने भारत आने का निमंत्रण दिया था।" उन्होंने आगे कहा, "हर बार कहा जाता है कि भारत के मुसलमानों के डीएनए में बाबर है, लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय मुसलमान पैगंबर मुहम्मद को अपना आदर्श मानते हैं और सूफी परंपरा का पालन करते हैं।"

राजनीतिक माहौल में उबाल

इस घटना के बाद देश की सियासत गरमा गई है। भाजपा और राजपूत संगठनों ने इसे स्वाभिमान और इतिहास से जुड़ा मुद्दा बताया है, जबकि सपा सांसद अपने बयान को ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित बता रहे हैं। आगरा में हुए इस हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। क्या सपा सांसद अपने बयान पर माफी मांगेंगे या करणी सेना का विरोध और उग्र होगा? आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा!

यह भी पढ़ें: Odisha MLAs: महिला सुरक्षा पर ओडिशा में कांग्रेस विधायकों का धरना, विधानसभा में रात बिताई

यह भी पढ़ें: BJP का बवंडर! किरोड़ी…विज के बाद BJP ने 5 और नेताओं को दिखाया नोटिस का आईना

Tags :
Agra NewsAgra News in hindiAgra Political NewsBabur History in IndiaKarni Sena Attack on SP LeaderKarni Sena Protest AgraPolitical Violence in AgraRajput Community Protestramji lal sumanRamji Lal Suman ControversyRana Sanga ControversyUP Politics Latest Newsआगरा राजनीतिक समाचारआगरा समाचारकरणी सेना ने सपा नेता पर हमलाकरणी सेना प्रदर्शन आगराबाबर का भारत में इतिहासयूपी राजनीति अपडेटयूपी राजनीति खबरेंयूपी राजनीति ताजा खबरराजपूत समाज का विरोधराणा सांगा विवादरामजी लाल सुमन बाबर बयानरामजी लाल सुमन विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article