• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ram Navami Wish 2025: रामनवमी के इस पवित्र अवसर पर अपने दोस्तों और परिवार को भेजें ये शुभकामनाएं

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम का जन्म हुआ था।
featured-img
Ram Navami Wish 2025

Ram Navami Wish 2025: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम का जन्म हुआ था। इसीलिए हर साल इस दिन रामनवमी मनाई जाती है। रामनवमी पर लोग पूरे मन से श्रीराम की पूजा करते हैं। रामलला का जन्म दोपहर के समय कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र में हुआ था। इसलिए दोपहर का समय भगवान राम की पूजा के लिए अच्छा माना जाता है। इस साल रामनवमी 6 अप्रैल 2025, रविवार को है। इस साल अपने दोस्तों और परिवार को इन खास सन्देश से दें राम नवमी की शुभकामनाएं।

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, आपको और आपके परिवार को,
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन हरण भवभय दारुणाम नवकंज लोचन,
कंज मुख कर कंज, पद कंजारुणम। राम नवमी की हार्दिक बधाई।

मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी,
राम सिया राम, सिया राम, जय जय राम…
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
आपको एवं आपके परिवार को राम नवमी की शुभ कामनायें!

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
हैप्पी राम नवमी।

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
Happy Ram Navami

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
Happy Ram Navami

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम जिनका नाम है,
अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा
बारंबार प्रणाम है;
आपको और आपके परिवार को
रामनवमी की शुभ कामनायें।

यह भी पढ़ें: 

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज