• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ram Navami 2025: मुस्लिम देश UAE में रामनवमी की धूम, BAPS हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता, जानें यूएई में कैसा है सांप्रदायिक सौहार्द?

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर ने भव्य सांस्कृतिक उत्सव के साथ राम नवमी का पावन पर्व मनाया।
featured-img

Ram Navami celebrated in UAE: देश भर में धूम-धाम से रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, भगवान श्री राम के पावन पर्व रामनवमी पर मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates, UAE) की राजधानी अबी धाबी में श्रद्धालुओं में एक अलग ही उल्लास और उमंग देखने को मिला है। बीएपीएस हिंदू मंदिर अबू धाबी ने भव्य सांस्कृतिक उत्सव के साथ रामनवमी और स्वामीनारायण जयंती मनाई है। इस पावन अवसर पर मुस्लिम देश के पहले हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

राम नवमी पर बीएपीएस हिंदू मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

शांति और सद्भाव के प्रतीक, अबू धाबी में प्रतिष्ठित बीएपीएस हिंदू मंदिर की ओर से आज (रविवार, 6 अप्रैल 2025 को) भगवान श्री राम और भगवान श्री स्वामीनारायण की जयंती के अवसर पर भव्य समारोह (BAPS Hindu Mandir Ram Navami) का आयोजन किया गया। इस सप्ताहांत में हजारों लोग इस समारोह में भाग लेने के लिए मंदिर आए। रामनवमी के पावन अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

Ram Navami celebrated in UAE

यूएई में कैसा है सांप्रदायिक सौहार्द ?

वहीं, मंदिर के प्रमुख साधु पूज्य ब्रह्मविहारी स्वामी ने कहा,  "श्री रामनवमी और श्री स्वामीनारायण की जयंती के शुभ अवसर पर भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन (Ram Navami celebrated in Abu Dhabi) किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में समुदाय के युवा कलाकारों ने आकर्षक नाट्य प्रस्तुतियां और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए, जिसमें भगवान श्री राम के प्रेरक जीवन और मूल्यों को दर्शाया गया। यूएई में रहने वाले भक्तों और शुभचिंतकों ने इस विशेष अवसर पर भाग लिया।"

Ram Navami celebrated in UAE

श्री रामनवमी पर वैश्विक स्तर पर भव्य समारोह का आयोजन

अबू धाबी में श्री रामनवमी और श्री स्वामीनारायण जयंती उत्सव भारत और दुनिया भर के सभी BAPS मंदिरों में वैश्विक स्तर पर उत्सव मनाया गया। इसमें भक्ति, संगीत और आध्यात्मिक चिंतन के साथ राम जन्मोत्सव और स्वामीनारायण जयंती का सम्मान किया गया। इस पावन असवर पर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक भक्तिमय राम भजन और श्री राम जन्मोत्सव का उत्सव मनाया गया। दोपहर 12:00 बजे भगवान श्री राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आरती की गई।

Ram Navami celebrated in UAE

मुस्लिम देश में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी की झलक

इसके बाद शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक मंदिर के शांत गंगा घाट पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया है। इसे गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के आध्यात्मिक संगम को दर्शाने के लिए अनोखे ढंग से डिजाइन किया गया है। जबकि, रात 8:15 बजे से रात 10:00 बजे तक विशेष सभा और श्री राम जन्मोत्सव का उत्सव मनाया जाएगा। इसके अलावा, भगवान श्री स्वामीनारायण के जन्म उत्सव को एक विशेष शाम की सभा और श्री हरि जन्मोत्सव आरती के साथ मनाया गया।

Ram Navami celebrated in UAE

अबू धाबी में धूमधाम से मनाया जा रामनवमी का त्योहार 

दरअसल, बीएपीएस हिन्दू मंदिर सभी के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप में कार्य करता है। साथ ही सहिष्णुता, एकता और सेवा के मूल्यों को बढ़ावा देता है। बता दें कि, अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी है। सात अमीरातों में सबसे बड़ा, अबू धाबी अमीरात सऊदी अरब, ओमान सल्तनत और अरब की खाड़ी के साथ अपनी सीमा साझा करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुस्लिम देश के पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में गए था।

Ram Navami celebrated in UAE

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर सूर्य की किरणों ने किया रामलला का अभिषेक, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामनवमी की धूम, राम मंदिर में सूर्यतिलक, यूपी-बंगाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज