नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राम मंदिर को उड़ाने की पाक ISI की साजिश हुई नाकाम, हरियाणा से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल ने किया खुलासा

राम मंदिर हमले से जुड़ी जानकारी के अनुसार, आरोपी अब्दुल रहमान कई जमातों से जुड़ा हुआ है। वह फ़ैज़ाबाद में मटन की दुकान चलाता है और साथ ही ऑटो भी चलाता है।
03:33 PM Mar 03, 2025 IST | Vyom Tiwari

हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार संदिग्ध अब्दुल रहमान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अब्दुल रहमान को अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करने की साजिश के लिए तैयार किया था।

अब्दुल रहमान लगातार आईएसआई के संपर्क में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि वह कई जमातों से जुड़ा हुआ था। अब्दुल रहमान फैजाबाद में मटन की दुकान चलाता था और साथ ही ऑटो भी चलाता था।

गौरतलब है कि राम मंदिर बनने के बाद से ही अयोध्या आतंकियों के निशाने पर है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करके आईएसआई की इस बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।

हैंड ग्रेनेड से धमाके की थी साजिश 

आतंकी अब्दुल रहमान की योजना थी कि अयोध्या के राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला कर बड़ा नुकसान पहुंचाया जाए। इस साजिश के तहत उसने कई बार मंदिर की रेकी की और वहां की पूरी जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेजी।

अपनी योजना के तहत अब्दुल पहले फ़ैज़ाबाद से ट्रेन लेकर फरीदाबाद पहुंचा। यहां उसके हैंडलर्स ने उसे हैंड ग्रेनेड दिए, जिन्हें लेकर उसे दोबारा ट्रेन से अयोध्या जाना था। लेकिन इससे पहले कि वह अपने मकसद में कामयाब होता, खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लग गई। सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट पर गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने मिलकर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया।

4 घंटे तक चली जांच

गुजरात एटीएस की टीम ने फरीदाबाद के पाली इलाके में करीब 3 से 4 घंटे तक जांच की। इस दौरान एक युवक की निशानदेही पर टीम को वहां से दो हैंड ग्रेनेड मिले। हालांकि, युवक किस संगठन से जुड़ा था और उसे किस मामले में पकड़ा गया, इस बारे में स्थानीय पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।

घटनास्थल पर पुलिस भी रही मौजूद

फरीदाबाद पुलिस के कुछ कर्मचारी भी गुजरात एटीएस के साथ पाली इलाके में मौजूद थे। इस दौरान उस इलाके में किसी भी आम आदमी को आने-जाने की अनुमति नहीं थी। जब इस मामले को लेकर फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। गुजरात एटीएस युवक को अपने साथ ले गई और उसकी बताई जगह से मिले दोनों हैंड ग्रेनेड भी अपने साथ ले गई।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Abdul Rehman arrestAyodhya securityFaridabad terroristGujarat ATS actionHand grenade attack plotIndia security forcesISI plan failedISI terrorist arrestedRam Mandir attack plotTerrorist arrested in Haryanaअब्दुल रहमान गिरफ्तारीअयोध्या सुरक्षाआईएसआई आतंकी गिरफ्तारआईएसआई साजिश फेलगुजरात एटीएस कार्रवाईफरीदाबाद आतंकीभारत सुरक्षा एजेंसियांराम मंदिर हमला साजिशहरियाणा में आतंकी पकड़ाहैंड ग्रेनेड हमला योजना

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article