नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rajnath Singh Meeting: रक्षा मंत्री की तीनों सेना प्रमुखों संग ढाई घंटे चली मीटिंग, कहा- हम तैयार, अब PM मोदी के सिग्नल का इंतजार!

Rajnath Singh Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।
08:00 PM Apr 23, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Rajnath Singh Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली आ गए और आते ही एक्शन मोड में भी आ गए। दिल्ली में शाम 6 बजे CCS की बैठक हो रही है। इस बीच आतंकी हमले से बदले हालात के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कहा कि वे हर परिस्थति के लिए तैयार हैं।

राजनाथ सिंह ने ली बैठक

सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग में जम्मू कश्मीर की समग्र स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सीडीएस जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं (थल, नभ और जल) के प्रमुख और रक्षा सचिव ने हिस्सा लिया। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी शामिल हुए। इस हाई लेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की गई।

मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख ने अपनी-अपनी तयारियों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी तीनों सेनाएं हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं। यह बैठक करीब 2.5 घंटे तक चली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को अपनी युद्ध तत्परता बढ़ाने और आतंकवाद विरोधी अभियानों की में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बदला लेने की तैयारी

आज शाम 6 बजे होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है। सीसीएस की मीटिंग को दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम मोदी को जानकारी देंगे। हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पहलगाम हमले का बदला लेने की तैयारी चल रही है। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

पहलगाम के जंगलों में सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। मैं अपने इन सभी परिवारों और पूरे देश को इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि बेगुनाह लोगों को मारने वाले इन आतंकियों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।”

पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं

राजनाथ सिंह ने भी आतंकी हमले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, “पहलगाम में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुख हुआ। निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और बहुत ही निंदनीय कृत्य है। पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताता हूं।” आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों की फोटो हाथ लगी है। उसने फोटो जारी की है। इस बीच घटना की जांच के दौरान चश्मदीदों से बातचीत के आधार पर 3 आतंकियों के स्केच भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:

JD Vance: अमेरिकी उप राष्ट्रपति की PM मोदी से मुलाकात, परिवार के साथ पहुंचे PM आवास, एनर्जी-डिफेंस सेक्टर पर क्या बात हुई?

PM मोदी की पॉपुलैरिटी के कायल हुए अमेरिका के उपराष्ट्रपति J.D. Vance

Tags :
CCS Meetingdefence minister rajnath singhDefence Ministryhome minister amit shahIndia terrorismkashmir terror attackKashmir tourismPahalgam attackpahalgam Terror AttackPM Narendra ModiRajnath Singh Meetingreligious violenceTargeted killingsकश्मीर पर्यटनजम्मू-कश्मीर आतंकवादपहलगाम मिनी स्विट्जरलैंडपहलगाम में आतंकी हमलासीसीएस की बैठक

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article