नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rajkot News Update: विवादों के बीच राजकोट में क्षत्रिय समाज की रैली, महिलाएं भी हुई शामिल...

Rajkot News Update: राजकोट। परषोत्तम रूपाला के विवादित बयान के बाद आक्रोशित क्षत्रिय समाज ने आज राजकोट में महारैली का आयोजन किया। ऐसा लग रहा है कि पूरा मामला धीरे-धीरे बिगड़ता जा रहा है। रूपाला का टिकट रद्द करने की...
08:29 PM Apr 06, 2024 IST | Bodhayan Sharma

Rajkot News Update: राजकोट। परषोत्तम रूपाला के विवादित बयान के बाद आक्रोशित क्षत्रिय समाज ने आज राजकोट में महारैली का आयोजन किया। ऐसा लग रहा है कि पूरा मामला धीरे-धीरे बिगड़ता जा रहा है। रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग को लेकर क्षत्रिय समाज की महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। राजकोट के बहुमाली चौक पर पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है।

आक्रोशित क्षत्रिय समाज ने राजकोट में निकाली रैली 

राजकोट में परषोत्तम रूपाला की विवादित टिप्पणी का मामला काफी गरमा गया है। शहर के बहुमाली चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की ओर से पानी की बौछारें की गई हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस सतर्कता बरत रही है। राजकोट में क्षत्रिय समाज ने परषोत्तम रूपाला के विवादित बयान के विरोध में रैली निकालने के लिए शहर कलेक्टर से इजाजत मांगी, जिसे कलेक्टर ने दे दी। हालांकि कलेक्टर से 300 से 350 लोगों के लिए ही अनुमति मांगी गई थी। इस महारैली में बड़ी संख्या में महिलाएं केसरिया साड़ी पहनकर शामिल हो रही हैं। इस महारैली के जरिए क्षत्रिय समाज अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। गुजरात फर्स्ट लगातार शांति की अपील कर रहा है। इतना ही नहीं क्षत्रिय नेता पीटी जड़ेजा ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है।

गांधीनगर कमलम के बाहर विरोध प्रदर्शन

गौरतलब है कि क्षत्रिय नेता महिपाल सिंह को कुछ समय पहले अहमदाबाद में हिरासत में लिया गया था। वहीं गांधीनगर कमलम के बाहर भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इसलिए पुलिस ने 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है। भोपाल में भी पुलिस ने क्षत्रिय महिलाओं को हिरासत में लिया है। अहमदाबाद के भोपाल इलाके में पुलिस का बड़ा काफिला तैनात किया गया है। शाम पौने छह बजे खबर मिल रही है कि महिपाल सिंह को अब रिहा कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर खबर यह भी है कि पद्मी बानी की तबीयत बिगड़ गई है।

अहमदाबाद के भोपाल में भी विरोध प्रदर्शन

अहमदाबाद में राजपूत समुदाय के लोग भोपाल के वकील साहब ब्रिज इलाके में इकट्ठा हुए और रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते दिखे। इसी बीच तीन-चार पुलिस वैन भी दिखीं। पूरे विवाद को शांत रखने के लिए कई लोग प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील भी करते दिखे।

ये भी पढ़ें: Delhi Child Trafficking: नवजात बच्चों के भी लग रहे हैं दाम... दिल्ली बच्चों की तस्करी मामले में 36 घंटे का नवजात भी मिला...

Tags :
BIG BREAKINGbjpBJP candidateBJP KSHATRIYA LEADERSelection2024GujaratGUJARAT BJPGUJARAT LOKSABHA ELECTIONGUJARATI NEWSHARDIK SHAHIDENTITY AND PRIDEKarni SenaKshatriya CommunityKSHATRIYA COMMUNITY CONTROVERSYKSHATRIYA SAMAJLoksabhaLoksabha Election 2024MAHIPAL SINGH MAKRANAMAHIPAL SINGH MAKRANA WAS DETAINED BY THE POLICEMODI COMMUNITYMODI SAMAJPARSHOTTAMParshottam RupalaPARSHOTTAM RUPALA ISSUEPorbandarProtestRajkotRAJKOT LOK SABHA SEATRAJKOT LOKSABHA ELECTIONRajkot News UpdateRAJKOT SEATRAJPUT COMMUNITYRAJPUT CONTROVERSYRajput SamajRUPALARUPALA CONTROVERSYRUPALA'S PROTESTSAURASHTRA

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article