नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चारु असोपा और राजीव सेन के बीच फिर छिड़ी जुबानी जंग, राजीव ने लगाया पीठ पीछे उनके दोस्त से बात करने का आरोप

एक्स कपल चारु असोपा और राजीव सेन के बीच की जुबानी जंग एक बार शुरू हो गई है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं।
04:56 PM Apr 14, 2025 IST | Pooja

चारु असोपा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने 2019 में बॉलीवुड दीवा सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी में शुरू से ही परेशानियां थीं और रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर उन्होंने 2023 में तलाक ले लिया था। दोनों अपनी बेटी की को-पैरेंटिंग कर रहे थे, लेकिन अब चारु अपने होम-टाउन बीकानेर शिफ्ट हो गई हैं और उनके व राजीव के बीच का झगड़ा फिर शुरू हो गया है।

चारु-राजीव के बीच जुबानी जंग फिर हुई शुरू

दरअसल, हाल ही में चारु ने खुलासा किया कि मुंबई में रहना बहुत मुश्किल है। इसलिए वह अपनी बेटी की परवरिश के लिए और पैसे कमाने के लिए बीकानेर आ गई हैं, जहां उन्होंने कपड़ों का बिजनेस शुरू किया है। हालांकि, चारु के फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स को राजीव ने खारिज कर दिया और कहा कि वह झूठ बोल रही हैं और यह उनकी बेटी जियाना को उनसे दूर रखने का चारु का नया पैंतरा है। हालांकि, इस पर चारु का बयान आया कि राजीव जब चाहे बीकानेर आकर अपनी बेटी से मिल सकते हैं।

राजीव ने चारु पर लगाया उनके दोस्त संग बात करने का आरोप

बता दें कि अपने तलाक के बाद राजीव और चारु अपनी बेटी जियाना की को-पैरेंटिंग कर रहे थे और अक्सर में साथ घूमने भी जाया करते थे, लेकिन अब एक बार फिर उनके बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' को दिए गए एक इंटरव्यू में राजीव ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी चारु असोपा को अपनी पीठ पीछे उनके दोस्त के साथ बात करते हुए पकड़ा था।

राजीव ने कहा कि वे दुबई में परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे थे, जब उन्होंने चारु को अपने सबसे अच्छे दोस्त से बात करते हुए देखा। बाद में, उन्होंने उसे फॉलो भी करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने चारु से पूछा, तो वह चौंक गईं। राजीव के शब्दों में, "हम सभी दुबई में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे थे और एक खुशहाल परिवार की तरह मौज-मस्ती कर रहे थे। मैंने देखा कि चारु मेरे 20 साल के सबसे अच्छे दोस्त से मेरी पीठ पीछे बात कर रही थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी उसे फॉलो करना शुरू कर दिया... जब भी उनसे इस बारे में बात की गई, तो वह चुप हो गईं। उनके कई मेल फ्रेंडस हैं, फिर भी उन्होंने मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ दोस्ती करके अपनी सीमा लांघ दी। तब से चारु और मेरे बीच चीजें खराब हो गईं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा।"

बता दें कि फिलहाल, चारु मुंबई छोड़कर बीकानेर अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं और वहां क्लोदिंग बिजनेस कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
Celeb ex-coupleCharu AsopaRajeev Senचारु असोपाराजीव सेनसेलेब एक्स कपल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article