नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rajasthan India Pak Border: भारत के संभावित हमले के डर से दहशत में पाकिस्तान, बॉर्डर पर बढ़ाई फोर्स और लगाए नए कैमरे

Rajasthan India Pak Border: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच बड़ी खबर राजस्थान से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से आ रही है। भारत के संभावित हमले से घबराए...
02:52 PM Apr 26, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Rajasthan India Pak Border: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच बड़ी खबर राजस्थान से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से आ रही है। भारत के संभावित हमले से घबराए पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास अपनी फोर्स बढ़ा दी है। पाकिस्तानी सेना ने बॉर्डर पर नए कैमरे लगाए हैं ताकि बीएसएफ कि एक्टिविटी पर निगरानी कर सकें। पाकिस्तान ने बॉर्डर पर सर्वेलेंस एक्टिविटी बहुत बढ़ा दी है।

बॉर्डर के पास टैंक, तोप की संख्या भी बढ़ाई

जानकारी के अनुसार, सरहद पर पाकिस्तानी सेना की हलचल तेज हो गई। राजस्थान से सटे पाकिस्तान बॉर्डर के पास टैंक, तोप देखे जा रहे हैं। पाकिस्तान ने नौसेना, थल सेना और वायुसेन को अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तान ने अपने लड़ाकू विमानों को भी एक्टिव कर दिया है। पाकिस्तान हमले के डर से सहम गया है। उसने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सिंध में बड़ी तादाद में फोर्स को छिपा कर रखा गया है। सबसे ज्यादा नए निर्माण सिंध में किए गए हैं। उधर, बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर पर भी हलचल तेज़ हो गई है। भारत के हमले के डर से जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पाकिस्तानियों को देश से निकालने का अभियान तेज

वहीं, पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकालने का अभियान भी तेज हो गया है। वाघा-अटारी बॉर्डर पर इस वक्त गाड़ियों की कतारें लगी हैं। अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत और पाकिस्तान इमीग्रेशन से क्लियरेंस मिलने के बाद आज 191 पाकिस्तानी भारत से वापस पाकिस्तान लौटे हैं जबकि 287 भारतीय पाकिस्तान से भारत की सीमा में वापस आए हैं। भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल यानी कल तक का अल्टीमेटम दिया गया है कि वो अपने वतन वापस लौट जाएं। मेडिकल वीजा वालों को भी 29 अप्रैल तक वापस लौटना होगा।

पाकिस्तान से आए हिंदुओं को छोड़कर सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए। गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के सीएम को फोन कर तय समय के भीतर पाकिस्तानियों को वापस भेजने के निर्देश दिए। इसके बाद राज्य सरकारों ने एक्शन तेज कर दिया। सभी पाकिस्तानियों को कल तक भारत छोड़ना होगा।

यह भी पढ़ें:

पहले कबूला पहलगाम हमला, फिर भारत की सख्ती से कांपा TRF, चार दिन बाद पलटी जुबान!

खजाना खाली…हाथ में कटोरा! पाक भिड़ने चला भारत से…जानिए युद्ध हुआ तो कब तक टिक पाएगा कंगाल पाकिस्तान?

Tags :
India Pakistan newsIndia Pakistan tension April 2025India-Pakistan tensionPakistan increased force on the border with RajasthanRajasthan India Pak BorderRajasthan pak border

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article