नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट हुई हैक, पाकिस्तानी साइबर हमला बना सनसनी का कारण

राजस्थान के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को तब हड़कंप मच गया, जब अचानक वह बंद हो गई और उस पर पाकिस्तान समर्थित एक साइबर ग्रुप का संदेश नजर आने लगा। इस डिजिटल हमले में पाकिस्तान साइबर फोर्स...
10:38 AM Apr 29, 2025 IST | Sunil Sharma

राजस्थान के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को तब हड़कंप मच गया, जब अचानक वह बंद हो गई और उस पर पाकिस्तान समर्थित एक साइबर ग्रुप का संदेश नजर आने लगा। इस डिजिटल हमले में पाकिस्तान साइबर फोर्स ने भारत सरकार को निशाना बनाते हुए कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को "अंदरूनी साजिश" करार दिया।

हैकर्स ने भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

हैक की गई वेबसाइट पर एक बैनर पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा था – "पहलगाम हमला नहीं, भारत की खुद की चाल थी। ये सब युद्ध भड़काने और जनता को धर्म के नाम पर बांटने की साजिश है। अपनी आंखें खोलो, नेताओं से सवाल करो, खुफिया जानकारी पर भरोसा मत करो – सब झूठ है।" ये शब्द न केवल भड़काऊ थे, बल्कि भारत की अखंडता और सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला माने जा रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से भारत सरकार को आतंकी हमले का जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की गई है।

साइबर वार की नई तस्वीर

राजस्थान जैसे शांतिप्रिय राज्य के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को टारगेट करना यह दर्शाता है कि अब युद्ध केवल सीमा पर नहीं, बल्कि इंटरनेट की दुनिया में भी लड़ा जा रहा है। पाकिस्तानी साइबर ग्रुप का यह कदम उस बौखलाहट का संकेत है जो भारत द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के बाद सामने आई है।

देशभर में आक्रोश

गौरतलब है कि हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा उबाल मार रहा है। हर कोने से आवाज उठ रही है कि पाकिस्तान को उसके हर दुस्साहस का करारा जवाब दिया जाए। अब इस डिजिटल हमले के बाद भारत में साइबर सुरक्षा को लेकर भी चिंता गहराती जा रही है। राजस्थान के आईटी विभाग ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही वेबसाइट को दोबारा बहाल करने की प्रक्रिया में जुट गया है।

यह भी पढ़ें:

Pahalgam Attack News: गोली लगते ही गिरते दिखे लोग, पहलगाम हमले का सबसे खौफनाक वीडियो आया सामने

Pahalgam: "हम 1947 में नहीं गए, अब क्यों जाएंगे?" पहलगाम हमले पर क्या बोले फारुख अब्दुल्ला?

Pahalgam Attack: Pakistan की Nuclear Bomb धमकी के बाद PM Modi का 2019 का Speech Viral

Tags :
Pahalgam attackPahalgam Terrorist AttackPakistan hacked Rajasthan education department websitepakistani terroristsRajasthan education department website hackedrajasthan newsराजस्थान शिक्षा विभाग वेबसाइट हैकराजस्थान समाचार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article