नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रेलवे भीड़ संभालने में नाकाम, नई दिल्ली स्टेशन हादसा बना सबूत, क्या तैयारी के दावे झूठे?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत, रेलवे की तैयारी पर सवाल। जानें कैसे महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।
01:57 AM Feb 17, 2025 IST | Girijansh Gopalan

क्या महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का सफर अब जानलेवा सवारी बन चुका है? क्या भीड़ को संभालने में रेलवे प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो चुका है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि आए दिन हो रही घटनाएं रेलवे के पुख्ता इंतजाम के दावों की पोल खोल रही हैं। इसका सबसे दर्दनाक उदाहरण बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला, जहां महाकुंभ में डुबकी लगाने जा रहे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई और 18 लोगों की जान चली गई।

नई दिल्ली स्टेशन पर क्या हुआ?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ तब मची जब प्रयागराज एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म को अचानक बदल दिया गया। रेलवे के मुताबिक, ट्रेन प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली थी, लेकिन प्लेटफॉर्म 12 पर एक स्पेशल ट्रेन की घोषणा हो गई। इसके बाद यात्री प्लेटफॉर्म 12 की ओर भागे और सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

रेलवे की बदहाली की कहानी

ये हादसा सिर्फ नई दिल्ली स्टेशन तक सीमित नहीं है। देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, लेकिन रेलवे के पास इसे मैनेज करने का कोई ठोस इंतजाम नहीं है। पटना, झांसी, कटिहार, वाराणसी और समस्तीपुर जैसे स्टेशनों पर भीड़ और अव्यवस्था का आलम है।
पटना: ट्रेन में चढ़ने के लिए भारी मारामारी।
कटिहार: भीड़ ने ट्रेन की खिड़कियां तोड़ दीं।
झांसी: ट्रेन के दरवाजे न खुलने पर लोगों ने पथराव किया।

क्या रेलवे ने कोई तैयारी की थी?

इन घटनाओं के बाद सवाल उठता है कि क्या रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के दौरान भीड़ को मैनेज करने के लिए कोई तैयारी की थी? अगर की होती तो नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ नहीं मचती। इस हादसे में जिन लोगों की जान गई, उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है? क्या रेलवे के अधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेंगे या फिर मानवीय भूल कहकर मामले को दबा दिया जाएगा?

विपक्ष ने उठाए सवाल

इस हादसे के बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष का कहना है कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है।

भगदड़ के पीछे साजिश का शक

बिहार के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भगदड़ के पीछे साजिश का शक जताया है। उन्होंने कहा, "यह जरूरी है कि इस घटना की जांच हो। हो सकता है कि अचानक मची इस भगदड़ के पीछे कोई साजिश हो।" दिल्ली पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

रेलवे की कोशिशें

हादसे के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। उत्तर रेलवे ने महाकुंभ के दौरान भीड़ को कम करने के लिए 4 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इन ट्रेनों को महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:New Delhi Railway Station Stampede: NDLS भगदड़ के बाद 9 ट्रेनें कैंसिल, एक ट्रेन की बदली टाइमिंग

Tags :
Delhi station tragedyKumbh Mela special trainsNew Delhi station stampedePrayagraj Kumbh Melarailway administration failurerailway crowd management failurerailway investigationrailway minister resignation demandrailway safety issuesकुंभ मेला विशेष ट्रेनेंदिल्ली स्टेशन त्रासदीनई दिल्ली स्टेशन भगदड़प्रयागराज कुंभ मेलारेल मंत्री के इस्तीफे की मांगरेलवे जांचरेलवे प्रशासन विफलतारेलवे भीड़ प्रबंधन विफलतारेलवे सुरक्षा मुद्दे

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article