• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rahul Gandhi News: बीजेपी-RSS को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है - राहुल गांधी

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा मे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बीजेपी को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।
featured-img

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने बयानों की वजह से चर्चा मे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बीजेपी को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है। देश में आरएसएस और बीजेपी को हराने का रास्ता गुजरात से होकर जाता है। साथ ही उन्होंने पार्टी के अंदर भीतरघात का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए हैं, उनकी पहचान कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना होगा।

राहुल ने दिया बीजेपी को हराने का मंत्र

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने अरावली जिले के मोडासा शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में चल रही लड़ाई महज राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि बीजेपी-आरएसएस और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई है। पूरा देश यह जानता है कि अगर कोई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस पार्टी है।

3 तरह के घोड़े होते हैंः राहुल गांधी

कार्यकर्ताओं में जीत का जोश भरते हुए राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस की जीत का रास्ता गुजरात से होकर जाता है। हमारी पार्टी की शुरुआत गुजरात से ही हुई थी। आपने हमें हमारे सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी और सरदार पटेल दिए, लेकिन गुजरात में हम लंबे समय से हतोत्साहित हैं।” उन्होंने आगे कहा कि घोड़े तीन प्रकार के होते हैं। एक बारात का घोड़ा, दूसरा रेस का घोड़ा, और तीसरा लंगड़ा घोड़ा। रेस का घोड़ा दौड़ेगा जबकि बारात को घोड़ा नचाएंगे।

Rahul Gandhi News

जिले को अहमदाबाद से नहीं चलाएंगेः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि जिले को अहमदाबाद से नहीं बल्कि जिले से चलाया जाना चाहिए। जिले के नेताओं को मजबूत किया जाना चाहिए। जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी और शक्ति सौंपी जानी चाहिए। हम यह काम अभी से शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजकल होता ये है कि कांग्रेस पार्टी का संगठन लोगों को चुनाव जिताने में मदद करता है और एक बार कोई व्यक्ति विधायक या सांसद बन जाता है तो वो कांग्रेस संगठन को भूल जाता है।

उन्होंने कहा कि लोकल लोगों को टिकट वितरण में भागीदारी मिलनी चाहिए। गुजरात हमारे लिए सबसे अहम राज्य है। हम उन लोगों को ताकत देना चाहते हैं जिनकी बूथ स्तर पर पकड़ है। हमें नई पीढ़ी को कांग्रेस पार्टी में लाना है, जो लोग जनता से जुड़े हैं, उन्हें आगे भी बढ़ाना है। इसी भीड़ में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बीजेपी से सांठगांठ कर रहे हैं। उन्हें पहचान कर प्यार से कांग्रेस से अलग करना है।

यह भी पढ़ें:

Bengal violence: वक्फ कानून पर यूपी–बिहार का मुसलमान बेफिक्र तो बंगाल को कौन सुलगा रहा?

"लातों के भूत बातों से नहीं मानते, डंडा चलाओ" – बंगाल हिंसा पर बोले CM योगी, दीदी रह गईं सन्न

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज