• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rahul Gandhi Latter: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पढ़ें पूरी खबर

Rahul Gandhi Latter: नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा।
featured-img

Rahul Gandhi Latter: नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने केरल, गुजरात और अंडमान एवं निकोबार के तट पर खनन को लेकर सरकार के फैसले की निंदा की। राहुल ने पत्र में कहा कि सरकार इस फैसले पर फिर से विचार करें। लाखों मछुआरों ने अपनी आजीविका और जीवन शैली पर इसके प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्र

राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा कि केरल, गुजरात और अंडमान और निकोबार के तटों पर ऑफ शोर माइनिंग की अनुमत देने के केंद्र सरकार के फैसले का विरोध हो रहा है। हमारे तटीय समुदाय इस बात का विरोध कर रहे हैं कि पर्यावरण पर इसके असर का आकलन किए बिना ही ऑफशोर माइनिंग के लिए टेंडर कैसे निकाले गए। लाखों मछुआरों ने अपनी आजीविका और जीवनशैली पर इसके प्रभाव को लेकर गंभीर चिंता जताई।

समुद्री जीवन को खतरा बताया

राहुल गांधी ने कहा कि ऑफशोर एरियाज मिनरल अमेंडमेंट एक्ट, 2023 का भी विरोध हुआ था। लोगों को चिंता थी कि बिना किसी जांच के प्राइवेट कंपनियों को ऑफशोर माइनिंग के ब्लॉक दे दिए जाएंगे। स्टडीज बताती हैं कि इससे समुद्री जीवन को खतरा है। कोरल रीफ्स को नुकसान पहुंच सकता है और मछलियों की संख्या घट सकती है।

Rahul Gandhi Latter

टेंडर जारी के वक्त नहीं ली गई सलाह

उन्होंने कहा कि टेंडर जारी करने से पहले हितधारकों से कोई सलाह नहीं ली गई। न ही तटीय समुदायों पर पड़ने वाले लंबे समय के सामाजिक-आर्थिक असर का आंकलन किया गया। केरल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एक्वेटिक बायोलॉजी एंड फिशरीज की मरीन मॉनिटरिंग के सर्वे में पाया गया है कि ऑफशोर माइनिंग से मछली के प्रजनन पर बुरा असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 

बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका! कन्हैया कुमार की पदयात्रा से दूरी, लालू यादव के ‘राजनीतिक दबाव’ का असर?

BJP अध्यक्ष की कुर्सी पर रहस्य बरकरार! किशन रेड्डी बोले…भगवान भी कन्फ्यूज, कांग्रेस पर साधा निशाना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज