नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rahul Gandhi: 7 अप्रैल को बिहार जाएंगे राहुल गांधी, युवाओं से की White T-Shirt पहनकर आने की अपील

Rahul Gandhi: इस साल के आखिर तक बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है।
06:20 PM Apr 06, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Rahul Gandhi: इस साल के आखिर तक बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। सभी पार्टियों के नेताओं का इस समय बिहार में आना-जाना लगा हुआ है। कांग्रेस भी चुनाव से पहले बिहार में पूरी तरह से सक्रिय हो गई। इसी कड़ी में कांग्रेस की पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी 7 अप्रैल को बेगूसराय पहुंच रहे हैं। जिसके लिए कार्यक्रम को लेकर तैयारी काफी तेज हो गई है।

बेगुसराय जाएंगे राहुल गांधी

वहीं, NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही इस पदयात्रा में राहुल गांधी शामिल होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को गांधी बिहार आएंगे और तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे सबसे पहले बेगूसराय में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शिरकत करेंगे और उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वे पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे। बिहार दौरे से पहले राहुल गांधी की राज्य के युवाओं से खास अपील की है। इसको लेकर उन्होंने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है।

वीडियो में युवाओं से की अपील

राहुल गांधी ने वीडियो में कहा "बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं, पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। आप भी White T-Shirt पहन कर आइए, सवाल पूछिए, आवाज़ उठाइए - सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। आइए, हम मिलकर बिहार को अवसरों वाला राज्य बनाएं।" उनका यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या राज्य सरकारें केंद्र के वक्फ कानून को रोक सकती हैं? जानिए संवैधानिक टकराव की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: Health Tips: ज़रूरत से ज़्यादा फ़ोन पर बात करना पड़ सकता है आपको भारी ? हो सकता है बहरेपन का खतरा!

Tags :
BiharBihar election 2025Bihar ElectionsBihar NewsCongressCongress PartyKanhaiya Kumarknhaiya kumarPadyatraPalayan Roko Naukri Do Yatrapatna-city-politicsPolitical newsPoliticsrahul gandhiRahul Gandhi appeals to the youthRahul Gandhi will go to Begusaraitop newsTrending NewsUnemploymentViral Postwhite t-shirtYouth

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article