‘बताऊं कुरान में क्या लिखा है, मार हो जाएगी मार’, वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान राधा मोहन अग्रवाल का फूटा गुस्सा
Radha Mohan Das Agrawal On Waqf Bill: लोकसभा में पारित होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को चर्चा के लिए राज्यसभा में लाया गया। इस दौरान जब बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल की बारी आई तो उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी का जिक्र करते हुए कहा कि वो कहते हैं मैं कुरान पढ़ता हूं और मौलाना हूं। बीजेपी सांसद ने कहा कि इससे बढ़ी जीत मेरे लिए और कोई नहीं हो सकती।
वक्फ को दे दिया अभयदान
राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा, ‘कमिटी की बातों को बोलता नहीं लेकिन ये कहना पड़ेगा कि जब मैंने इन लोगों के सामने सवाल रखे तो एक भी बात का जवाब नहीं दिया। सिर्फ इतना कहते थे कि कुरान पढ़ते थे, मौलाना हैं। चलो मैं तो कुरान पढ़ता हूं लेकिन तुम तो मौलाना हो और बचपन से पढ़ते हो न। मैं पढ़ूं और बताऊं कि क्या लिखा है कुरान में। मार हो जाएगी मार। ये हिंदू की भलमनसाहत है जो कुरान पढ़कर तुम्हें बताता नहीं है।’ चर्चा के दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘सरकार इनकी थी तो इन्होंने वक्फ को अभयदान दे दिया और नारा दिया जो जमीन सरकारी है, वो जमीन हमारी है।
सरकार की जमीन पर वक्फ का कब्जा
उत्तर प्रदेश में तो 74 प्रतिशत वक्फ की संपत्ति सरकार की जमीन पर कब्जा करके बनाई है। तेलंगाना में 50 प्रतिशत। पूरा अभयदान इनको मिला था। 2006 में सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में 4 लाख 50 हजार संपत्ति और 6 लाख एकड़ जमीन और आज 2024 में 8 लाख 72 हजार संपत्ति और 37 लाख 94 हजार एकड़ जमीन हो गई। अब ये जमीन कहां से आई। राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैं और नासिर हुसैन दोनों ही जेपीसी के सदस्य हैं।
मैं इनसे कुरान को कोट करके कहा कि ये किस हदीस में लिखा है कि हमने कोई संपत्ति दान नहीं की, तो तुम उसके वक्फ बाय यूजर से मालिकाना मान लोगे। इनके पास मेरे सवाल का जवाब नहीं था। इन लोगों ने मुझे मौलाना कहा। मोहन दास का गुस्सा विपक्ष पर फूट पड़ा और सच्चाई से रूबरू करा दिया।
यह भी पढ़ें: Whatsapp Ban India: व्हाट्सएप का बड़ा एक्शन, भारत में 97 लाख अकाउंट्स बैन, जानें वजह