नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रचिन रवींद्र का चौका बना चीयरलीडर के लिए मुसीबत, दर्द में चीखती लड़की का वीडियो वायरल

'IPL 2025 में रचिन रवींद्र का दनदनाता चौका चीयरलीडर के लिए बन गया मुसीबत। दर्द से चीखती लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। जानो पूरा मामला!'
11:32 AM Apr 10, 2025 IST | Girijansh Gopalan

आईपीएल 2025 का 18वां सीजन इन दिनों पूरे देश में धमाल मचा रहा है। हर दिन लीग मैचों में चौके-छक्कों की बारिश हो रही है और फैंस झूम रहे हैं। इसी बीच 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ कि स्टेडियम में हंगामा मच गया। रचिन रवींद्र का एक दनदनाता चौका सीधे बाउंड्री पर जा पहुंचा। लेकिन वहां मौजूद एक विदेशी चीयरलीडर को जा लगा। फिर क्या। लड़की दर्द से चीख पड़ी और उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। चलिए आपको पूरा माजरा बताते हैं।

चौके की खुशी में छिपा दर्द

8 अप्रैल को चेन्नई और पंजाब के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 219 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जवाब में चेन्नई की टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी और रचिन रवींद्र के साथ डेवोन कॉन्वे ने पारी को संभालते हुए रन बनाना शुरू किया। इसी दौरान रचिन ने एक ऐसा शॉट मारा कि बॉल बाउंड्री की तरफ भागी और चेन्नई के खाते में 4 रन जोड़ दिए। लेकिन ये शॉट वहां खड़ी एक चीयरलीडर के लिए आफत बन गया। बॉल सीधे उसे जा लगी और वो दर्द से चिल्लाने लगी। स्टेडियम में मौजूद लोग भी हैरान रह गए।

चीयरलीडर की हालत देख यूजर्स परेशान

अच्छी बात ये रही कि चीयरलीडर को तुरंत फर्स्ट एड मिल गया और अब वो ठीक है। लेकिन उसका दर्द में चीखने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। लोग वीडियो देखकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि चीख सुनकर लग रहा है कि चोट गहरी थी। तो कुछ बोल रहे हैं कि फर्स्ट एड से मामला संभाल लिया गया। वीडियो को अब तक ढेर सारे लोग देख चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है।

मैच का हाल भी जान लें

वैसे मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 6 विकेट पर 219 रन ठोक दिए थे। चेन्नई की टीम ने पूरा जोर लगाया। लेकिन 20 ओवर में 201 रन ही बना पाई और हार का मुंह देखना पड़ा। पर इस सबके बीच चीयरलीडर वाला किस्सा ऐसा वायरल हुआ कि लोग मैच से ज्यादा उसी की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सास को लेकर भागा दामाद, ससुर को धमकाया....अब इन्हें भूल जाओ, अब ये मेरी जिम्मेदारी हैं!

 

Tags :
boundary shotcheerleader injuredcheerleader videochennai super kingsCricket newsIpl 2025Match HighlightsPunjab KingsRachin Ravindraviral videoआईपीएल 2025क्रिकेट समाचारचीयरलीडर घायलचीयरलीडर वीडियोचेन्नई सुपर किंग्सपंजाब किंग्सबाउंड्री शॉटमैच हाइलाइट्सरचिन रवींद्रवायरल वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article