नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Punjab Politics News : चुनाव से पहले पंजाब में कांग्रेस को लगा झटका, सांसद परनीत कौर बीजेपी में हुई शामिल

Punjab Politics News। चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब (Punjab Politics News)में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पंजाब की पटियाला से 4 बार कांग्रेस की सांसद रह चुकी परनीत कौर बीजेपी पार्टी में शामिल हो गई है। इससे पहले...
05:42 PM Mar 14, 2024 IST | Juhi Jha

Punjab Politics News। चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब (Punjab Politics News)में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पंजाब की पटियाला से 4 बार कांग्रेस की सांसद रह चुकी परनीत कौर बीजेपी पार्टी में शामिल हो गई है। इससे पहले वह कांग्रेस पार्टी से सांसद थी। परनीत कौर सांसद और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी है। परनीत पिछले 25 साल से पटियाला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती आ रही है।

बीजेपी पार्टी में सदस्यता लेते हुए परनीत कौर ने कहा कि अब समय आ गया है कि उसके साथ जुड़ा जाए। जो हमारे बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे सके। मैंने पिछले 25 साल से लोकतंत्र के लिए काम किया है। बीजेपी पार्टी के कार्यो और नीतियों को देख कर विकसित भारत के लिए जो कार्यक्रम चला रहे है। परनीत कौर ने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ही हम अपने बच्चो और देश को सुरक्षित रख सकते है। मैं मोदी जी,नड्डा जी और बीजेपी का शुक्रियाअदा करती हूं।

जानें कौन है परनीत कौर:-

79 साल की परनीत कौर कांग्रेस पूर्व नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी है। परनीत पटियाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार के तौर पर 1999, 2004, 2009 और 2019 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। लेकिन 2014 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार धर्मवीर गांधी से चुनाव हार गई थी।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को छोड़ बनाई थी अपनी पार्टी:-

2021 में कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह के हाथों से पंजाब की बागडोर लेकर चरणजीत सिंह चन्नी को कप्तानी सौंप दी थी। इसके बाद अमरिंदर सिंह कांग्रेस के खिलाफ हो गए थे। उन्होंने पार्टी छोड़ने के बाद अपनी खुद की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई थी। लेकिन बीजेपी के साथ साथ अमरिंदर सिंह की पार्टी को भी हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि पंजाब की स‍ियासत में अमरिंदर सिंह का बड़ा नाम माना जाता है।

साल 2023 में कांग्रेस से हुई थीं निलंबित:-

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने सांसद परनीत कौर को 3 फरवरी 2023 को पार्टी से निलंबित कर दिया। इसके बाद परनीत पति कैप्टन अमरिंदर के कई कार्यक्रमों ​में शामिल होती नजर आई। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाली है।

यह भी देखें :- Election Commission: पंजाब के सुखबीर सिंह संधू और केरल के ज्ञानेश कुमार होंगे नए चुनाव आयुक्त

Tags :
captain amarinder singhcaptain amarinder singh wife preneet kaurElectionLok sabha Election 2024mp preneet kaurnationalOTT IndiaOTT INDIA NEWSott india news in hindiPolitics Newspreneet kaur join bjp partypunjab lok sabhaPunjab Politics News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article