नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

प्रियंका देशपांडे ने रचाई दूसरी शादी, इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में थामा डीजे वासी साची का हाथ

हाल ही में, साउथ इंडियन टीवी एक्ट्रेस व एंकर प्रियंका देशपांडे ने दूसरी शादी की है। आइए आपको उनकी वेडिंग फोटोज दिखाते हैं।
04:45 PM Apr 17, 2025 IST | Pooja

पॉपुलर साउथ इंडियन टीवी प्रेजेंटर और एक्ट्रेस प्रियंका देशपांडे अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं। दरअसल, उन्होंने प्यार और शादी को दूसरा मौका देते हुए 16 अप्रैल 2025 को डीजे वासी साची संग दूसरी शादी की है। उन्होंने सिर्फ अपने करीबी लोगों के बीच शादी की, जिसमें उन दोनों के परिवार और दोस्त ही शामिल हुए थे। अब, प्रियंका ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपनी खुशियों में शामिल किया है।

प्रियंका देशपांडे ने की दूसरी शादी

प्रियंका ने अपने इंस्टा अकाउंट से कई वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिनमें कपल बेहद खुश और खूबसूरत लग रहा था। प्रियंका ने अपने खास दिन के लिए आइवरी एंड गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी। अपने ब्राइडल लुक को निखारने के लिए उन्होंने पतले गोल्डन बॉर्डर और मिनिमल कढ़ाई वाले लाल दुपट्टे को कैरी किया था।

प्रियंका ने इस अवसर के लिए ट्रेडिशनल ज्वेलरी चुनी थी, जिनमें एक लंबा हार, चूड़ियां, झुमकी, कमरबंद और मांग टीका शामिल थे। वहीं, उनके दूल्हेराजा की बात करें, तो उन्होंने व्हाइट कुर्ता और एक वेष्टी पहनी थी।

प्रियंका देशपांडे की लव लाइफ

बता दें कि यह प्रियंका देशपांडे की दूसरी शादी थी। इससे पहले, प्रियंका ने फरवरी 2016 में सीनियर प्रोड्यूसर प्रवीण कुमार से शादी की थी। हालांकि, कथित तौर पर दोनों ने व्यक्तिगत मतभेदों के कारण 2022 में अलग होने का फैसला किया।

प्रियंका देशपांडे का करियर

प्रियंका देशपांडे के करियर की बात करें, तो वह एक फेमस एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रेजेंटर भी हैं। उन्हें 'ओ सोलरिया ओ ऊम सोलरिया', 'सुपर सिंगर', 'द वॉल' और 'किंग्स ऑफ कॉमेडी जूनियर' जैसे शोज के तौर पर जाना जाता है। वह साउथ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली महिला प्रेजेंटर्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें:

Tags :
DJ Vasi SachiPriyanka DeshpandePriyanka Deshpande first marriagepriyanka deshpande husbandPriyanka Deshpande second marriageVasi Sachiडीजे वासी साचीप्रियंका देशपांडेप्रियंका देशपांडे दूसरी शादीप्रियंका देशपांडे पहली शादी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article