नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

प्रयागराज महाकुंभ में दहशत फैलाने की थी साजिश, ISI से जुड़े आतंकी को पुलिस ने दबोचा

यूपी एटीएस ने बब्बर खालसा और आईएसआई से जुड़े आतंकी लजर मसीह को गिरफ्तार किया। वह महाकुंभ में बड़ा हमला करने की साजिश रच रहा था।
03:46 PM Mar 06, 2025 IST | Vyom Tiwari

प्रयागराज में 45 दिनों तक चला भव्य महाकुंभ अब समाप्त हो गया है। इस आयोजन में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था, और कई सुरक्षा एजेंसियां भी निगरानी में लगी हुई थीं।

अब, महाकुंभ के समापन के 10 दिन बाद, यूपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह महाकुंभ के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।

महाकुंभ में बड़ा हमला करने की फिराक में था आतंकी

महाकुंभ के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश का इनपुट मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई। इसी वजह से यूपी एटीएस ने तुरंत जांच शुरू की, जो उन्हें पंजाब तक ले गई। यूपी और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा और आईएसआई से जुड़े आतंकी लजर मसीह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह आतंकी महाकुंभ में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। इसी इनपुट के आधार पर उसे यूपी के कौशांबी से पकड़ा गया।

पुर्तगाल भागने की थी साजिश, ISI से जुड़ा था आरोपी

पुलिस ने जिस आरोपी को हिरासत में लिया है, वह पहले से ही हिस्ट्रीशीटर है और कई बार हथियार व हिरोइन तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। पूछताछ में उसने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताए हैं। इससे पहले भी पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन वह हर बार बच निकलने में कामयाब रहा। इस बार उसका प्लान महाकुंभ में वारदात को अंजाम देने के बाद पुर्तगाल भागने का था।

ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाता था हथियार 

पुलिस टीम के मुताबिक, आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और नशे का सामान मंगवाता था। इसके अलावा, वह विदेशी हथियार भी मंगाने में शामिल था। जांच में पता चला कि उसका तीन आईएसआई एजेंटों से संपर्क था, जिनसे वह लगातार बातचीत करता रहता था।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Babbar Khalsa terroristDrone weapons smugglingIndia security agenciesISI and Babbar KhalsaISI links in IndiaMahakumbh terror plotPrayagraj Mahakumbh securityPunjab terror networkTerrorist arrested in UPUP ATS operationआईएसआई और बब्बर खालसाआईएसआई लिंक भारतड्रोन से हथियार तस्करीपंजाब आतंकी नेटवर्कप्रयागराज महाकुंभ सुरक्षाबब्बर खालसा आतंकीभारत सुरक्षा एजेंसियांमहाकुंभ आतंकी साजिशयूपी एटीएस ऑपरेशनयूपी में आतंकी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article