नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाकुंभ में लगी भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए ख़ाक; किसी के हताहत होने की खबर नहीं

महाकुंभ मेला के सेक्टर 19 में आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग की वजह से टेंटों में भगदड़ मच गई।
05:24 PM Jan 19, 2025 IST | Vyom Tiwari

प्रयागराज के महाकुंभ मेले के सेक्टर 5 में आग लगने की घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक, यह आग विवेकानंद सेवा समिति, वाराणसी के टेंट में खाना बनाते समय लगी। हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग इतनी तेज़ी से फैली कि आसपास के टेंट भी इसकी चपेट में आ गए। इन टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके होने लगे, जिससे 150 से ज्यादा टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर जुटी हैं, लेकिन आग अभी भी फैल रही है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें इलाके को खाली करवा रही हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। यह घटना शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के हिस्से में हुई, जो महाकुंभ मेला क्षेत्र का हिस्सा है।

टेंट में रखे सिलेंडर एक-एक करके फट रहे हैं, जिससे आग और भी भयानक होती जा रही है। सिलेंडर फटने की वजह से आग तेजी से फैल रही है। इस घटना के बाद पूरे मेले में अफरा-तफरी मच गई है। लोग आग वाले इलाके को छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर भाग रहे हैं।

अभी तक किसी के हाताहत होने की खबर नहीं 

सेक्टर 5 में लगी आग अब सेक्टर 19 और 20 तक फैल गई थी, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और लोगों से कहा है कि वे घबराएं नहीं। साथ ही, किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। हालांकि, आग कैसे लगी और यह इतनी बड़ी कैसे हो गई, इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

श्रद्धालुओं के रुकने के लिए बनाये गए है टेंट 

मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था होती है। इन टेंटों में ठहरने के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क देना पड़ता है। आग की शुरुआत इन्हीं टेंटों से हुई। माना जा रहा है कि टेंट में रखे गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग लगी। टेंट एक सीधी कतार में एक-दूसरे के काफी करीब लगाए गए थे। इसी वजह से आग ने तेजी से फैलते हुए कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया।

 

यह भी पढ़े:

 

Tags :
cylinder blast MahakumbhKumbh Mela fireMahakumbh firemahakumbh prayagrajPrayagraj cylinder blastPrayagraj fire incidentPrayagraj fire newsPrayagraj tents fireकुंभ मेला अग्निकांडकुंभ मेला आगकुंभ सिलेंडर धमाकाप्रयागराज आगप्रयागराज आग की खबरप्रयागराज टेंट जलने की घटनामहाकुंभ में आगमहाकुंभ सिलेंडर ब्लास्टमहाकुंभ सेक्टर 5 आग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article