• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भंडारे में 'गंदगी' डालने का वीडियो वायरल, अखिलेश बोले 'महाकुंभ में सरकार की नाकामी उजागर'

प्रयागराज के सोरांव में बिना अनुमति भंडारा करने पर SHO ने खाने में राख और मिट्टी डाल दी। अखिलेश यादव ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सरकार पर सवाल उठाए।
featured-img

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि प्रयागराज के सोरांव में मेला क्षेत्र में लोगों के लिए खाना बनाया जा रहा था। तभी वहां के SHO पहुंचे और खाने में राख और मिट्टी डाल दी, फिर चले गए। उनका कहना था कि बिना अनुमति के भंडारा क्यों किया गया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hind First (@hindfirst)

अखिलेश ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण 

अखिलेश यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग महाकुंभ में फंसे लोगों के लिए खाना-पानी का इंतजाम कर रहे हैं, उनके अच्छे कामों को राजनीतिक कारणों से नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने जनता से इस पर ध्यान देने की अपील की।

घायलों से मिलने नहीं जायेंगे अखिलेश 

अखिलेश यादव ने पहले भी एक पोस्ट में कहा था कि अगर सरकार की तैयारियां सही होतीं, तो महाकुंभ में यह हादसा नहीं होता। उन्होंने सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। अखिलेश ने यह भी कहा कि वे पीड़ितों से मिलने नहीं जाएंगे, क्योंकि अगर वे वहां गए, तो भाजपा उन पर राजनीति करने का आरोप लगाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में इस घटना का जिक्र होगा और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की जाएगी।

यह भी पढ़े:

महाकुंभ में फिर लगी आग, 22 टेंट जलकर हुए ख़ाक; देखें वीडियो

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज