नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

प्रशांत किशोर ने दिया कुणाल कामरा का साथ, बोले- 'नीयत सही, शब्द गलत!

प्रशांत किशोर ने कुणाल कामरा का समर्थन किया और अमित शाह व योगी पर तंज कसा। कामरा को गिरफ्तारी का डर, मद्रास हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर।
10:36 AM Mar 31, 2025 IST | Vyom Tiwari

जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन किया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाए गए विवादित वीडियो के कारण चर्चा में आए कुणाल को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा, "कुणाल मेरे दोस्त हैं। वे अपने देश से प्यार करते हैं। हो सकता है कि उनके शब्दों का चुनाव गलत हो, लेकिन उनकी नीयत गलत नहीं थी।"

पीके ने अमित शाह पर कसा तंज 

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अमित शाह के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि अब चुनाव तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सिर्फ बिहार ही दिखेगा। उन्होंने सवाल किया कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अब तक क्या किया है, इसका जवाब भी जनता को मिलना चाहिए।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में फर्क है। योगी की राजनीति पूरी तरह हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण पर टिकी हुई है, लेकिन हमारी इच्छा है कि बिहार, यूपी की राह पर न चले। गौरतलब है कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और प्रशांत किशोर की पार्टी 'जनसुराज' भी इसमें अपनी दावेदारी पेश करेगी।

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। हाल ही में हुए विवाद के बाद उन्होंने कहा कि वे तमिलनाडु के विल्लुपुरम में हैं और अगर मुंबई लौटते हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। साथ ही, उन्हें शिवसेना कार्यकर्ताओं से भी खतरा है। इसी वजह से उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है, जिस पर अदालत दोपहर में सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है।

समझें पूरे मामले को 

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड फिल्म दिल तो पागल है के गाने की पैरोडी बनाई। इस वीडियो के जरिए उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा। लेकिन उनका ये मज़ाक शिवसेना (शिंदे गुट) के समर्थकों को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर नाराज़गी जताई।

 

यह भी पढ़ें:

Tags :
Amit ShahAmit Shah Bihar VisitBihar election 2025Bihar Electionseknath shindeeknath shinde newsKunal KamraKunal Kamra Controversylatest political news IndiaMadras High Courtmaharashtra-politics-Prashant KishorPrashant Kishor latest newsShiv Sena controversyShiv Sena Newsstand-up comedian controversystand-up comedian IndiaYogi AdityanathYogi Adityanath politicsअमित शाहअमित शाह बिहार दौराएकनाथ शिंदेएकनाथ शिंदे न्यूजकुणाल कामराकुणाल कामरा विवादताजा राजनीतिक खबरें इंडियाप्रशांत किशोरप्रशांत किशोर ताजा खबरबिहार चुनावबिहार चुनाव 2025मद्रास हाई कोर्टमहाराष्ट्र राजनीतियोगी आदित्यनाथयोगी आदित्यनाथ राजनीतिशिवसेना ताजा खबरशिवसेना विवादस्टैंड अप कॉमेडियन इंडियास्टैंड अप कॉमेडी विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article