नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

प्राजक्ता कोली ने वृशांक खनल संग 'शादी से तंग' होने वाले दावे के लिए मैग्जीन को लगाई फटकार, लिखा- 'वाकई..!'

प्राजक्ता कोली के शराब वाले वीडियो पर एक मैग्जीन ने दावा किया कि उन्हें अपनी शादी पर पछतावा है। अब, प्राजक्ता ने इस पर रिएक्ट किया है।
07:47 PM Apr 15, 2025 IST | Pooja

प्राजक्ता कोली सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल 'मोस्टलीसेन' के लिए जानी जाती हैं। खैर, पर्सनल लाइफ की बात करें, तो फरवरी 2025 में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनल से शादी रचाई। इस बीच, उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह शराब पीती हुई नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया गया कि वह एक महीने में ही अपनी शादी से परेशान हो गई हैं। अब, इस पर प्राजक्ता ने फटकार लगाई है।

प्राजक्ता ने शादी से परेशान होने वाले दावे पर दी प्रतिक्रिया

बता दें कि हाल ही में, एक वीडियो में प्राजक्ता शराब पीते हुए और उदास चेहरा बनाते हुए दिखाई दे रही थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "जब आप सूर्यास्त की तस्वीरों के लिए शादी करते हैं और अब आपको एक लड़के के साथ रहना पड़ता है।" इस पोस्ट को लाखों लाइक मिले, लेकिन 'वूमन्स एरा' नामक एक मैग्जीन ने उसी वीडियो पर एक आर्टिकल लिखा, जिसका टाइटल था, "प्राजक्ता कोली को अपने पति वृशांक खनल के साथ शादी के बंधन में बंधने के फैसले पर पछतावा होता हुआ।" अब, प्राजक्ता ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे फिर से शेयर किया और लिखा, "वाकई @womenseramagazine?"

जब प्राजक्ता कोली ने वृशांक संग शादी पर की थी बात

प्राजक्ता अपने पति वृशांक संग शादी को लेकर मुखर रही हैं। बीते दिनों, उन्होंने 'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की थी और कहा था कि यह 'अभी शुरू ही हुई है', और उन्हें इसमें एडजस्ट होने में टाइम लगेगा। उन्होंने कहा था, "अभी तो यह शुरू ही हुआ है। मेरी शादी को एक महीने से भी कम समय हुआ है। शादी के कुछ हफ़्ते बाद ही वृशांक और मुझे काम पर लौटना पड़ा और हमें वहीं से काम शुरू करना पड़ा, जहां से हमने छोड़ा था। धीरे-धीरे, मुझे लगता है कि इसमें कुछ समय लगेगा और अब तक, मैं बहुत अच्छा समय बिता रही हूं।"

प्राजक्ता कोली और वृशांक खनल की लव स्टोरी

बता दें कि प्राजक्ता कोली सिर्फ़ अठारह साल की थीं, जब उनकी मुलाक़ात वृशांक खनल से हुई थी। वह नेपाल के एक वकील हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए गणपति पूजा के दौरान मिले थे। धीरे-धीरे, दोनों में बातचीत होने लगी और जल्द ही वे प्यार में पड़ गए। 'कॉस्मोपॉलिटन इंडिया' को दिए गए एक इंटरव्यू में वृशांक ने बताया था कि वह प्राजक्ता के विनम्र स्वभाव की वजह से उनकी तरफ आकर्षित हो गए थे।

ये भी पढ़ें:

Tags :
prajakta koliPrajakta koli regretting getting marriedVrishank Khanalप्राजक्ता कोलीप्राजक्ता कोली शादीवृशांक खनल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article