• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pradosh Vrat: प्रदोष व्रत में इन चीज़ों का दान से करने से बरसेगी भगवान की कृपा

हिंदू धर्म में बहुत से व्रत मनाए जाते हैं। प्रदोष व्रत का धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बहुत महत्व होता है।
featured-img
Pradosh Vrat

Pradosh Vrat: हिंदू धर्म में बहुत से व्रत और त्योहार मनाए जाते हैं। इन्ही व्रत में से एक है प्रदोष व्रत,धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसका बहुत महत्व होता है। कहा जाता है इस व्रत को करने से सभी प्रकार के दोष का निवारण होता है। प्रदोष का व्रत करने से करियर में सफलता मिलती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है, अगर किसी व्यक्ति के जीवन में किसी भी तरह की परेशानी या अड़चन आ रही है तो प्रदोष व्रत का पालन करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं।

आपको बता दें, अप्रैल में पहला प्रदोष व्रत 10 अप्रैल को पड़ने जा रहा है। इस दौरान प्रदोष का व्रत करने से आपको खास लाभ होंगे। महाकुंभ जैसे विशेष अवसर पर व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में पॉजटिव प्रभाव पड़ता है।

प्रदोष व्रत पर करें दान-पुण्य

प्रदोष के दिन भगवान शिव की ख़ास तौर पर आराधना और मंत्र जाप किये जाते हैं। इस दिन शिव मंदिर जाकर अभिषेक और पूजा करते हैं जिससे भगवान शिव (Lord Shiva) और देवी पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस व्रत का पालन करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। इस व्रत का पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ पालन करने से हर इच्छा पूरी होती है।

काले तिल करें दान

प्रदोष के व्रत वाले दिन काले तिल का दान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके साथ ही इस दौरान शनि के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है। काले तिल शनि ग्रह के प्रभाव को कम करते हैं। जिन लोगों की कुंडली में शनि का प्रभाव होता है उन्हें काले तिल का दान विशेष रूप से करना चाहिए।

धन का दान

प्रदोष व्रत के दिन आप धन का भी दान कर सकतें हैं। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-शांति और आर्थिक समृद्धि आती है। मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन धन का दान करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है, और आशीर्वाद देती है।

वस्त्र के दान का महत्व

कहा जाता है, कि प्रदोष व्रत के दिन वस्त्र दान करने से शिव भगवान की विशेष कृपा और आशीर्वाद भक्तो को प्राप्त होता है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन शिवलिंग (Shivling) पर जल चढ़ाने के साथ-साथ वस्त्र भी दान करने चाहिए। इसके अलावा आप जरूरतमंद लोगों को भी वस्त्र दान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kamda Ekadashi 2025: कल मनाई जाएगी कामदा एकादशी है, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पारण का समय

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज